Supreme Court: कोर्ट में वकीलों के बीच बहस एक आम बात है। कई बार देखने को मिलता है की कोर्ट में मुवक्किल का पक्ष रखते हुए वकील एक दूसरे से बहस करने लगते हैं। लेकिन, क्या हो जब ये बहस गरमा जाए और कोर्ट को दखल देकर बहस शांत करवानी पड़े।
ऐसा की एक वाकिया सोमवार (11 जुलाई, 2023) सुप्रीम कोर्ट में देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और विरिष्ट एडवोकेट दुष्यंत दवे आपस में बहस पड़े। तुषार मेहता UP सरकार की बुलडोजर की कार्रवाई के एक मामले में सरकार का पक्ष रख रहे थे, तभी दोनों के बीच जोरदार बहस हो गई। बहस बढ़ती देख कोर्ट को बीच में दखल देना पड़ा। कोर्ट ने चुटकी लेते हुए कहा, ” एक-दूसरे के प्रति इतना प्यार भी मत दिखाइए।”
क्या थी सुप्रीम कोर्ट की पूरी टिप्पणी ?
बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी, जिसे जस्टिस बीआर गवई और जेबी पारदिवाला की बेंच सुन रही थी। तभी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और विरिष्ट एडवोकेट दुष्यंत दवे के बीच बहस हो गई। दोनों वकीलों के बीच तनातनी बढ़ती देख कोर्ट में बहस में दखल देना पड़ा। कोर्ट ने दोनों वकीलों पर टिप्पणी करते हुए कहा, ” आप दोनों एक-दूसरे के लिए इतना प्यार और स्नेह मत दिखाया कीजिए। हमारा आपसे बस ये एक आग्रह है।”
क्यों हुई थी वकीलों में बहस ?
दरअसल, UP सरकार की बुलडोजर की कार्रवाई के एक मामले में दुष्यंत दवे ने कोर्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई एक ट्रेंड बन चुका है। इस दौरान दवे की आवाज तोड़ी ऊंची हो गई, जिस पर तुषार मेहता ने कहा कि वो उनकी तरह चिल्ला नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिना तैयारी किए ऐसे दावे करना सरासर गलत है और कोर्ट को भी इस ओर ध्यान नहीं देना चाहिए।
इसके जवाब में दुष्यंत दवे ने कहा कि ” मेरे दोस्त मिस्टर मेहता मुझे 40 सालों से जानते हैं और फिर भी वह इस बात को नहीं मान रहे कि मैं ऊंची-आवाज में ही बात करता हूं। वह बार-बार कहते हैं कि मैं चिल्लाता हूं। ” इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। जस पर कोर्ट को ये टिप्पणी करनी पड़ी। दोनों की बहस पर कोर्ट में मौजूद एक अन्य वकील संजय हेगडे ने तंज कसते हुए कहा कि कोर्ट के बाहर भी एक वर्बल बुलडोजर रख देना चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं