Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida News: नोएडा एलिवेटेड रोड़ पर गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान...

Noida News: नोएडा एलिवेटेड रोड़ पर गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान ,  ट्रैफिक पुलिस ने लगाई चार आंखे

Date:

Related stories

Noida News:नोएडा ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का विचार बना रही है. नोएडा एलिवेटेड रोड़ पर अब तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर आपका मोटा नुकसान हो सकता है. वहीं अगर आप सेक्टर-18 से सेक्टर-60 या गाजियाबाद एकसटेंशन जाने के लिए नोएडा एलिवेटेड रोड़ का इस्तेमाल करते है. तो, जरा संभलकर , इस रोड़ पर टशन बाजी या वाहन तेज चलाना महंगा पड़ सकता है. पूरे नोएडा एलिवेटेड रोड़ पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाएगी. कुल नौ जगहों पर 20 कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. अगर आप नोएडा एलिवेटेड का इस्तेमाल करते है तो आपको सावधानी रखनी होगी. वहीं अगर कोई हाई स्पीड या टशन बाजी करेगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या खास है हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

यह कैमरे सर्विलांस, आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकागनाइजेशन (एएनपीआर) से लैस होंगे. इसकी ख़ासियत की बात करे तो अभी तक लगे कैमरों से सिर्फ ओवरस्पीड गाड़ियों के ही चालान किए जा रहे थे. लेकिन इस हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. इतना ही नही वारदात कर गुजरने वाले बदमाशों पर भी नजर रहेगी. इसके अलावा सेक्टर – 121 चौक पर बने पर्थला ब्रिज पर भी कैमरे लगाए जाएंगे. एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने वाले सेक्टर- 31-25 लूप और सेक्टर-33 इस्कान मंदिर के उतरने और चढ़ने वाले लूप पर भी कैमरे लगाए जाएंगे.

एलिवेटेड रोड़ पर स्पीड होगी कम

एलिवेटेड रोड़ पर सफर करने वाले वाहनों पर स्पीड लिमिट कम कर घटा दी गई है. अब चार पहियां वाहन 50 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है. भारी वाहनों की स्पीड लिमिट 40 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है. नियम नोएडा विकास प्राधिकरण और गौतम बुध नगर ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया है.यह 15 फरवरी तक लागू रहेगा. दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories