Home ख़ास खबरें Drone Over PM Residence: PM आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने से मचा...

Drone Over PM Residence: PM आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने से मचा हडकंप, PCR की कॉल के बाद SPG ने चलाया तलाशी अभियान

0
Drone Over PM Residence
Drone Over PM Residence

Drone Over PM Residence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। आज (3 जुलाई, सोमावर) सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मी एक्शन में आए और तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा कर्मियों को कुछ संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

SPG ने चलाया सर्च ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 5 बजे दिल्ली पुलिस को PCR पर एक कॉल रिसीव हुई। कॉल पर किसी शख्स PM आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की बात कही। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना SPG (Special Protection Group) और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को दी। जिसके बाद SPG ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान SPG को ऐसा कुछ भी नहीं मिला। दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

नो फ्लाइंग जोन में आता है PM आवास

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास दिल्ली के सबसे हाई सिक्योरिटी इलाके लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है। ये इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है। इसलिए यहां पर ड्रोन या उससे संबंधित कोई भी चीज उड़ाना गैरकानूनी है। PM आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने एटर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की भी मदद ली।

पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि, “नई दिल्ली जिले (एनडीडी) के कंट्रोल रूम को पीएम आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी। आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version