Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यHaryana Violence को लेकर भड़के दुष्यंत चौटाला बोले, 'मेवात में हिंसा का...

Haryana Violence को लेकर भड़के दुष्यंत चौटाला बोले, ‘मेवात में हिंसा का इतिहास नहीं’

Date:

Related stories

मिलेनियम सिटी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव और अस्पतालों का निर्माण! जानें कैसे पूर्व CM OP Chautala ने बदली हरियाणा की तस्वीर

OP Chautala: सड़कों पर फर्राटा भरती गाड़ियां, रंग-बिरंगी लाइटों से गुलज़ार पड़ा शहर। ये हरियाणा के गुड़गांव (साइबर सिटी) की बात हो रही है। पर क्या गुड़गांव शुरू से ऐसा था? यदि ऐसा नहीं था तो फिर गुड़गांव (Gurugram) को रंग किसने दी? इस तरह के तमाम सवालों का जवाब मिलने वाला है।

Rahul Gandhi के Congress की साख पर डेंट! Haryana, Maharashtra में करारी हार के बाद 2025 में पार्टी के लिए कितना कुछ दांव पर?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को हुए कुछ 2 महीने से ज्यादा हो गए। हालांकि, कांग्रेस (Congress) पार्टी का घाव अभी ताजा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि कांग्रेस हरियाणा (Haryana) में करीबी अंतर से चूक गई तो, वहीं महाराष्ट्र में पार्टी को करारी हार मिली थी।

Sambhal सांसद Zia Ur Rehman Barq के बचाव में उतरे Akhilesh Yadav! ‘बिजली चोरी’ मामले में मोर्चा संभाल CM Yogi पर साधा निशाना

Zia Ur Rehman Barq: केन्द्र में बीजेपी-कांग्रेस तो यूपी में बीजेपी और सपा आमने सामने हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है संभल में 'बिजली चोरी' से जुड़ा मामला। संभल (Sambhal) में 'बिजली चोरी' को लेकर मचे संग्राम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है।

Haryana Violence: नूंह में भड़की हिंसा के बाद अब सियासत का दौर शुरू हो गया है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री Dushyant Chautala  ने मेवात के लोगों के शहादत का हवाला देते हुए कहा कि मेवात के लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया। उपमुख्यमंत्री ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नूंह हिंसा को टाला जा सकता था । आयोजकों ने रैली की पूरी जानकारी नहीं दी। हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।  

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी


 नूंह हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी हिंसा भड़की थी । वहीं CM Manoharlal Khattar ने कहा कि हिंसा साजिश का नतीजा है। वहीं चौटाला ने कहा कि मेवात के लोग हमेशा देश के साथ खड़े रहे हैं। हरियाणा के इतिहास में नूंह में कभी हिंसा नहीं हुई। हिंसा के साजिशकर्ताओं की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आयोजकों ने रैली के बारे में पूरी जानकारी नहीं मुहैया कराई थी। आधी-अधूरी सूचना की वजह से नुकसान ज्यादा हुआ है।  

गृह मंत्री हिंसा पर सख्त

वहीं गृह मंत्री Anil Vij ने कहा कि हिंसा प्रायोजित है। घटना की जांच की जा रही है। उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंसा पर सियासत

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि हिंसा सरकार की साजिश का हिस्सा है। वहीं Akhilesh Yadav  ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मणिपुर के बाद हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार फेल हो गई। जबकि प्रदेश में तनाव के बीच दिल्ली CM Arvind kejriwal ने लोगों से शांति की अपील की। केजरीवाल ने प्रदेशवासियों से आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि मणिपुर के बाद हरियाणा में इस तरह की घटना का होना शुभ संकेत नहीं हैं। हमें शांति विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हराना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories