Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यBihar News: ट्रेन में करना है सफर तो ये खबर जरूर पड़ें...

Bihar News: ट्रेन में करना है सफर तो ये खबर जरूर पड़ें बिहारवासी, रेलवे ने बदल दिया है कई ट्रेनों का शेड्यूल, जानें पूरा अपडेट

Date:

Related stories

Bihar News: रेल यात्रियों के लिए रेलवे में बड़ा अपडेट जारी किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से होकर जाने वाली 18 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय में समायोजन करते हुए नई समय सारिणी का अपडेट जारी किया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेन रूटों में भी बदलाव किया गया है। रेलवे के अनुसार नया शेड्यूल 1 अक्टूबर से लागू होगा। आइए आपको बताते हैं की रेलवे किन-किन ट्रेनों का टाइम टेबल चेंज किया है।

1 अक्टूबर से इन ट्रेनों का बदलेगा समय

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस अब तक सुबह 4.50 बजे दानापुर से खुलती थी। अब यह 5.25 बजे खुलेगी। पटना में यह पहले 5.10 बजे पहुंचती थी और 5.15 बजे खुलती थी। अब पटना में यह 5.50 बजे पहुंचेगी और 5.55 बजे खुलेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस दानापुर से 4.25 की बजाय 4.20 बजे खुलेगी। पटना में यह ट्रेन 4.45 बजे की बजाय 4.40 बजे पहुंचेगी और 4.50 की जगह 4.45 बजे ही खुलेगी। ट्रेन नंबर 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस पटना से अब शाम 05.05 बजे की बजाय 5.00 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस किउल में शाम 5.40 की जगह 4.55 बजे पहुंचेगी और 5.45 की जगह शाम पांच बजे खुलेगी।

ट्रेन नंबर 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस पूर्णिया से रात 2.05 बजे की जगह रात 1.25 बजे खुलेगी। पटना में अब यह दिन 9.50 बजे पहुंचेगी और दस बजे खुलेगी। गया में यह दोपहर 1.40 बजे की बजाय दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। दोपहर 12.50 बजे गया से खुलेगी। ट्रेन नंबर 13023 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस जयनगर से अब शाम 7.47 के बजाय शाम 6.35 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस किउल में शाम 4.07 की बजाय शाम चार बजे पहुंचेगी और 4.12 बजे की बजाय 4.05 बजे खुलेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 03261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर फतुहा में शाम पांच बजे की बजाय 4.20 बजे खुलेगी। 03268 पटना-किउल पैसेंजर पटना से रात 9.25 बजे की बजाय रात 09.05 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर पटना में दिन 11.30 बजे की बजाय 11.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03376 बक्सर-पटना पैसेंजर पटना में दिन 11.45 बजे की बजाय 11.40 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03354 गया-पटना पैसेंजर पटना में रात 9.40 बजे की बजाय पांच मिनट पहले पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर आरा में दिन 11.20 बजे की बजाय 10.35 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर दोपहर 1.10 बजे की बजाय दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों का समय भी आंशिक रूप से बदला है।

वंदे भारत ट्रेनों का भी समय बदला

रेलवे द्वारा घोषित नई समय सारिणी में पटना-रांची-पटना वंदे भारत, पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत और बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी रूट शामिल हैं। टाटा-दानापुर लाइन का विस्तार आरा तक किया गया। हाल ही में, धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी को सासाराम तक बढ़ा दिया गया था। सामान्य छह दिनों की जगह 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी, दानापुर-जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर-सहरसा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। नई समय सारिणी में इनके लिए भी जगह बनाई गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।    

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here