ED Raid on Sanjay Singh: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद के आवास पर ईडी पहुंची। बताया जा रहा है ईडी नेता के घर की तलाशी ले रही है। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है, कि आखिरकार ईडी के अधिकारी किसी मामले में आप नेता संजय सिंह के घर रेड करने के लिए पहुंचे हैं।
संजय सिंह के घर पहुंची ईडी की टीम
ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह-सुबह राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पहुंची। ईडी के अधिकारी उनके घर के बाहर देखे गए साथ ही भारी सुरक्षा बल भी उनके घर के बाहर मौजूद है।
ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिरकार कि मामले में आप नेता से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ईडी के अधिकारी संजय से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही उनके घर की तलाशी भी ले रहे हैं। यह दूसरी बार है जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम संजय के घर पहुंची है।
कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में हो सकती है पूछताछ
जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में एक चार्जसीट दाखिल की थी। जिसमें संजय सिंह का नाम भी लिखा हुआ था। पिछली बार जब ईडी की टीम संजय के घर पहुंची थी। तो उसके बाद आप नेता ने ईडी के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। जिस पर ईडी की तरफ से सफाई दी गई थी। ईडी ने कहा था कि चार्जसीट में संजय सिंह का नाम गलती से राहुल सिंह की जगह लिख दिया गया है। इसके बाद यह मामला वहीं खत्म हो गया था।
हालांकि मई के महीने में ईडी ने संजय सिंह के दो करीबियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर छापेमारी की थी। और अब एक बार फिर से ईडी के अधिकारी संजय सिंह के घर पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ईडी के अधिकारी संजय से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंचे हैं।
‘यह तानाशाही नहीं तो क्या है’
घर में हो रही छापेमारी को लेकर संजय सिंह के पिता ने कहा, ‘मैं तो यही कहूंगा कि विभाग का अपना काम है, विभाग कर रहा है और हमें सहयोग करना चाहिए। आपसे मैं पूछ रहा हूं कि मणिपुर पर कार्रवाई नहीं होगा और संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया जाएगा यह बदले की कार्रवाई नहीं तो क्या है। अगर मणिपुर के सवाल पर बेल में जाकर एक राज्यस्भा के सांसद के पूछ ने का धर्म है तो सस्पेंड कर दिया जाए, यह बदले की भावना नहीं तो क्या थी। एक सेशन के लिए सस्पेंड किए गए तो फिर अगले सेशन के लिए भी। यह तानाशाही नहीं तो क्या है।’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।