Home ख़ास खबरें ‘धंधा बनाकर करोड़ों रुपए..,’ Atul Subhash Suicide Case पर क्या बोल गईं...

‘धंधा बनाकर करोड़ों रुपए..,’ Atul Subhash Suicide Case पर क्या बोल गईं BJP MP Kangana Ranaut? देखें Video

Kangana Ranaut on Atul Subhash: अतुल सुभाष के आत्महत्या से जुड़ी खबर अब सदन में भी सुर्खियां बटोर रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से सदन पहुंचे जनप्रतिनिधि अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण में अपना पक्ष रख रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी अतुल सुभाष की मौत को दुखद बताते हुए बड़ी बात कह दी है।

0
Kangana Ranaut on Atul Subhash
फाइल फोटो- मृतक अतुल सुभाष और सांसद कंगना रनौत

Kangana Ranaut on Atul Subhash: शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना झेल चुके अतुल सुभाष अब हमारे बीच नही हैं। अतुल सुभाष (Atul Subhash) की मौत के बाद उनके आत्महत्या से जुड़े मामले पर चर्चा छिड़ गई है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि चौक-चौराहों से शुरू हुआ चर्चा का दौर अब संसद भवन तक जा पहुंचा। इसी कड़ी में भाजपा नेत्री व मंडी से सांसद कंगना रनौत ने ने भी अतुल सुभाष की आत्महत्या (Kangana Ranaut on Atul Subhash) वाले प्रकरण पर अपना पक्ष रखा है। कंगना रनौत, अतुल सुभाष का हवाला देते हुए कहती हैं कि “इसमें तीन-चार चीजें गौर करने वाली हैं। लोग इसे धंधा बना लेंगे, करोड़ो रुपए की एक्सटॉर्शन की जा रही थी।” कंगना रनौन (Kangana Ranaut) द्वारा दिए गए बयान का अंश सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

Atul Subhash Suicide Case पर क्या बोल गईं BJP MP Kangana Ranaut?

आईटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष (Atul Subhash) की आत्महत्या से जुड़ा मामला सुर्खियां बटोर रहा है। इस प्रकरण में भाजपा सांसद कंगना रनौत का बयान सामने आया है।

यहां देखें वीडियो

मंडी से सांसद चुनी गईं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कहना है कि “मैं हैरान हूं। उनका (अतुल सुभाष) वीडियो दिल दहला देने वाला है। मामला साम्यवाद, समाजवाद और नारीवाद से प्रभावित है। उनसे करोड़ों की उगाही जो क्षमता से परे थी वो निंदनीय है। ऐसा नहीं होना चाहिए, युवाओं पर इतना बोझ नहीं डालना चाहिए। एक अलग बॉडी होनी चाहिए जो इन मामलों में विक्टिम का पक्ष सुनें। हम एक गलत महिला का उदाहरण देकर, जितनी महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, हम उसे नहीं झुठला सकते। 99% विवाहों में पुरुषों की ही गलती होती है।”

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले पर क्या बोले BJP यूथ विंग प्रेसिडेंट?

बीजेपी यूथ विंग के प्रेसिडेंट और सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी अतुल सुभाष आत्महत्या मामले (Atul Subhash Suicide Case) पर अपना पक्ष रखा है। तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) का कहना है कि “मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम परिवार से जुड़े कई कानूनों की समीक्षा करें और जहां भी संभव हो, लैंगिक तटस्थता का एक पहलू पेश करें। विवाह में दोनों भागीदारों की रक्षा के लिए परिवार एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है। यह समाज का संस्थापक खंड है। ऐसे कानूनों का दुरुपयोग परिवार की संस्था के लिए हानिकारक हो सकता है। यदि समाधान नहीं किया गया तो परिणाम घातक हो सकते हैं।”

Exit mobile version