Saturday, October 19, 2024
Homeख़ास खबरेंFake Visa Racket Busted: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! नकली वीजा...

Fake Visa Racket Busted: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! नकली वीजा कंपनी का किया भंड़ाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Delhi News: बिना NOC, झटपट मिलेगा बिजली कनेक्शन, जानें Diwali से पहले CM Atishi के ऐलान से लोगों को कैसे मिलेगी राहत?

Delhi News: दिल्ली में सियासी तमाम उठा-पटक के बाद मुख्यमंत्री बनीं कुमारी आतिशी (CM Atishi) अपने बड़े-बड़े फैसलों से लोगों को चौंकाती नजर आ रही हैं। उनके फैसले जनहित में हैं और भारी संख्या में दिल्लीवासियों को इसका लाभ मिलता नजर आ रहा है।

‘धरती-चंद्रमा के बीच की दूरी से 8 गुना लंबा बिछा Optical Fibre..,’ राजधानी में WTSA का उद्घाटन कर PM Modi ने कही खास बात

PM Narendra Modi at WTSA: भारत के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल आज पीएम मोदी (PM Modi) ने राजधानी दिल्ली में विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) 2024 का उद्घाटन किया गया है।

Delhi News: वायु प्रदूषण को देखते हुए DPCC का बड़ा फैसला, Diwali से पहले NCT में पटाखों के निर्माण व बिक्री पर लगी रोक

Delhi News: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। वर्तमान हालात की बात करें तो ग्रीष्म सत्र बीत चुका है और हल्के धुंध और कोहरे के साथ शर्दी दस्तक दे रही है। धुंध और कोहरे के बीच राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के रूप में समस्या सामने आने लगी है।

बदल गया पूर्व सीएम Arvind Kejriwal का पता, सिविल लाइंस को छोड़ दिल्ली के इस इलाके में हुए शिफ्ट; देखें खास तस्वीरें

Arvind Kejriwal: सितंबर का महीना राजधानी दिल्ली के राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से बेहद अहम रहा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दी और वो महीनों बाद जेल से बाहर आने में सफल रहे।

Fake Visa Racket Buste: IGI एयरपोर्ट पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नकली वीजा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। बताते चले कि इस कार्रवाई में 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। (Fake Visa Racket Busted) आपको बता दें कि यहां पर इतनी सफाई से फर्जी पासपोर्ट तैयार किए जा रहे थे जिसे आम लोग तो छोड़िए पुलिस के लिए भी पहचानना मुश्किल हो गया था।

कैसा काम करता था गिरोह

बता दें कि यह फर्जी कंपनी दिल्ली के तिलक नगर में स्थिति थी। जानकारी के मुताबिक यह गिरोह वीजा बनाने के लिए एक खास कागज का इस्तेमाल करते थे, जो बिल्कुल असली जैसा दिखता था। इसके अलावा यह लोग अपने वीजा में कुछ सिक्‍योरिटी फीचर डालते थे, जो असली वीजा में होती है।

पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी वीजा पर यात्रा करने वाले यात्री को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ करने के बाद एजेंट का पता चला। बता दें कि इस दौरान उन्हें पता चला कि दिल्ली के तिलक नगर इलाके इस तरह की फर्जी कंपनी चलाई जा रही है, जिसमे फर्जी वीजा तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और बड़ी मात्रा में वीजा बनाने का सामान भी मिला है।

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

मामले में डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि “तिलक नगर में नकली वीजा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। 6 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया, और नकली शेंगेन वीजा के साथ 14 नेपाली और 2 भारतीय पासपोर्ट बरामद किए गए। नकली वीज़ा के लिए इस्तेमाल किए गए उपकरण जब्त कर लिए गए हैं, जिनमें स्टांप और वॉटरमार्क सामग्री भी शामिल है”।

Latest stories