Home ख़ास खबरें Farmers Protest: ‘पुलिस की तैनाती, इंटरनेट बंद!’ किसानों के ‘दिल्ली कूच’ से...

Farmers Protest: ‘पुलिस की तैनाती, इंटरनेट बंद!’ किसानों के ‘दिल्ली कूच’ से पहले आंदोलन स्थगित करने की बात क्यों बोले Anil Vij?

Farmers Protest: किसानों के 'दिल्ली कूच' योजना को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एहतियात के तौर पर शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है। इसके अलावा अंबाला के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है ताकि किसी भी तरह के भ्रामक खबरों का प्रसार न हो सके।

0
Farmers Protest
सांकेतिक तस्वीर

Farmers Protest: ‘हमारी मांगे पूरी हो,चाहें जो मजबूरी हो।’ हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर ये नारा तब और तेजी से गूंजा जब किसानों ने ‘दिल्ली कूच’ करने की हूंकार भरी। शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है। किसान लगातार दिल्ली (Delhi) में प्रवेश करने की कोशिश में जुटे हैं। किसानों को प्रदर्शन को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। एहतियात के तौर पर अंबाला के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है। इसी बीच हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) का एक बयान सामने आया है। अनिल विज ने किसानों से सुप्रीम कोर्ट की बात मानने और आंदोलन स्थगित करने की अपील की है।

Farmers Protest को लेकर क्या बोले मंत्री Anil Vij?

हरियाणा में नायब सिंह सैनी की कैबिनेट टीम के अहम सदस्य अनिल विज ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर अपना पक्ष रखा है। अनिल विज का कहना है कि “सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है और कुछ समय मांगा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि किसानों को अपना विरोध प्रदर्शन कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए। मेरी राय है कि किसानों को कोर्ट की बात सुननी चाहिए।”

किसानों के प्रदर्शन के बीच शंभू-बॉर्डर पर ताजा स्थिति कैसी?

किसान लगातार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शंभू-बॉर्डर पर जमे हैं। इस बीच हरियाणा सरकार ने एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करते हुए 17 दिंसबर तक अंबाला के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाने का काम किया है। शंभू-बॉर्डर पर फिलहाल किसानों को दिल्ली कूच से रोका जा रहा है। पुलिस के जवानों ने घग्गर नदी पर बने पुल पर उन किसानों को रोक लिया है जो दिल्ली प्रवेश की कोशिश में जुटे थे। बॉर्डर पर किसानों की ओर से स्ट्रेचर लाए गए हैं। किसान अपने रेस्क्यू टीम के साथ बॉर्डर पर डटे हैं। वहीं पंजाब की ओर से कुछ सरकारी एंबुलेंस शंभू बॉर्डर पर तैनात की गई हैं कि ताकि किसानों को आवश्यकतानुसार चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

Exit mobile version