Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 2 लड़कियों के शव पेड़ पर लटके पाए जानें पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि उस पेड़ के नीचे भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस की तरफ से इसे लेकर हर तरीके से जांच की जा रही है। बता दें कि यह घटना फर्रुखाबाद के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की है। बीते दिन यानि 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर दोनों लड़कियां पास के मंदिर में पूजा करने गई थी। वहीं पुलिस ने भी इसे लेकर जानकारी प्रदान की है।
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में जानकारी प्रदान करते हुए फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि “आज हमें कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली कि दो लड़कियां (उम्र 18 और 15 साल) एक पेड़ पर लटकी हुई हैं। पुलिस वहां पहुंची। पता चला कि दोनों करीबी दोस्त थीं। दोनों ने फांसी लगा ली है।
एक ही दुपट्टे में प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि लड़कियों ने खुद ही ऐसा किया है। लेकिन, पोस्टमॉर्टम के बाद चीजें साफ हो जाएंगी। हमने मौके से एक फोन और सिम बरामद किया है। मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाने के लिए कि इस घटना का कारण क्या है।”
क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते दिन जन्माष्टमी के अवसर पर दोनों सहेलियां मंदिर में पूजा करने औऱ कार्यक्रम देखने के लिए गई थी। देर रात तक दोनों लड़कियों के नहीं लौटने पर उनके माता पिता ने पूरे इलाके में खोज-बीन चालू कर दी। जिसके बाद दोनों लड़कियों का शव पेड़ पर लटका मिला। हालांकि पुलिस के अनुसार एक ही दुपट्टे में प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि लड़कियों ने खुद ही ऐसा किया है। हालांकि पुलिस ने आगे कहा कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
कांग्रेस ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप
बता दें कि यूपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “फर्रुखाबाद में जन्माष्टमी के दिन मंदिर गई दो लड़कियों के शव आम के बाग में फांसी पर लटके हुए मिले। इन्हें यहां किसने लटकाया? क्यों लटकाया? किसी को कुछ नहीं पता। यह प्रदेश महिलाओं के लिए शमशान बन गया है।
घर से बाहर निकलने वाली कोई महिला यहां सुरक्षित महसूस नहीं करती। बेखौफ दरिंदों पर लगाम लगाने के लिए कोई तो ठोस कदम उठाए सरकार! कब तक यूं हमारी बहन-बेटियां डर के साये में सांस लेती रहेंगी?”
एक बेहद संवेदनशील घटना है
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है। भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे।
ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुँचाता है। ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है”।