Fire In Udyan Express: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां, मुंबई से बेंगलुरु जा रही उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में आज (19 अगस्त) सुबह अचानक आग भड़क गई। ट्रेन में यह आग बेंगलुरु के क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना (KSR) रेलवे स्टेशन पर लगी। फिलहाल, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए हैं।
हादसे में कोई हताहत नहीं
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन मुंबई से बेंगलुरु के बीच चलती है। KCR रेलवे स्टेशन इसका लास्ट स्टाप है। आग सुबह 7:10 बजे लगी, जब ट्रेन अपने अंतिम स्टापेज पर पहुंच चुकी थी। यह आग तब भड़की जब सभी यात्री ट्रेन से उतर चुके थे।
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर दमकल और विशेषज्ञ टीम मौजूद है, जो स्थिति का जायजा ले रही है।
ट्रेन के इस कोच में भड़की थी आग
समाचार एजेंसी ANI ने दक्षिण-पश्चिम रेलवे के हवाले से बताया कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से बेंगलुरु के KCR रेलवे स्टेशन तक चलते वाली ट्रेन नंबर 11301 उद्यान एक्सप्रेस शनिवार (19 अगस्त) सुबह 5:45 बजे KCR रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।
ट्रेन से सभी यात्री अतर चुके थे। तभी 7:10 बजे ट्रेन के B-1 और B-2 से धुआं उठता दिखाई दिया। जिसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।