Ayurveda Mahakumbh: आयुर्वेद पद्धत्ति हमारे देश में सबसे प्राचीन पद्धत्ति में से एक है। इसके द्वारा ही ऋषि – मुनि बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक कर देते थे। ऐसे में आज भी इस पद्धत्ति को जीवित रखने की जरुरत है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयुष मंत्रालय के सहयोग से इस पद्धत्ति को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठा लिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में आज से आयुर्वेद महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से किया गया है।
मेरठ में स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को काफी समय पहले से ही आयुर्वेद महाकुंभ के लिए सजाया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक ये आयोजन 11 मार्च से लेकर 13 मार्च तक चलेगा। आयुर्वेद महाकुंभ का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया। बताया जा रहा है कि इस आयुर्वेद महाकुंभ में 300 से भी अधिक आयुर्वेदाचार्य पहुंचे हुए हैं।
आयुष मंत्रालय की तरफ से किया जाता है आयोजन
जब भी कोई बीमारी फैलती है तो उसे खत्म करने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका आयुर्वेद निभाता है। ऐसे में आयुष मंत्रालय इस आयुर्वेद को जीवित रखने के लिए प्रत्येक पांच साल में आयुर्वेद महाकुंभ का आयोजन करता है। मेरठ में आयुष मंत्रालय की तरफ से ये चौथा आयोजन 11 मार्च से लेकर 13 मार्च तक किया जा रहा है। इस आयोजन में बताया जा रहा है कि 50 से भी अधिक आयुर्वेदिक कंपनियों को सीएम योगी आदित्यनाथ और उप राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: IIMT विश्वविद्यालय में आयोजित Holi मिलन समारोह में बिखरीं खुशियां
कोरोना में आयुर्वेद ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
जनपद मेरठ में माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी द्वारा तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व एवं ODOP प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर… https://t.co/vfGBk7RVTn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 11, 2023
इस आयोजन का शुभारंभ करने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ” कोरोना जैसी बीमारी को खत्म करने में आयुर्वेद ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई थी। जब लोगों के पास इतनी बड़ी बीमारी का कोई इलाज नहीं था, तब भारतीय आयुर्वेद ने बड़े कमाल के साथ इस बीमारी को खत्म कर दिया था।
ये भी पढ़ें: Las Vegas में Research Paper प्रस्तुत करेंगे प्रोफेसर बीरपाल सिंह