Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यManipur Violence: पूर्व आर्मी चीफ का बड़ा दावा, बोले- 'मणिपुर हिंसा के...

Manipur Violence: पूर्व आर्मी चीफ का बड़ा दावा, बोले- ‘मणिपुर हिंसा के पीछे चीन का हाथ’, किए कई बड़े खुलासे

Date:

Related stories

क्या Jharkhand Election के बाद Himanta Biswa Sarma के लिए अगला टास्क तैयार? Manipur Violence के बीच कैसे टलेगा BJP का संकट?

Manipur Violence: उत्तर पूर्वी राज्यों की सियासत में अपनी अलग पैठ जमा चुके असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अभी झारखंड में व्यस्त हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) का प्रभार बीजेपी (BJP) ने उन्हीं के देख-रेख में संभाला है।

Manipur Violence: मणिपुर में हालात अस्थिर! सरकार ने 5 दिनों के लिए निलंबित की इंटरनेट सेवा; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Manipur Violence: देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित मणिपुर राज्य में वर्षों से धधक रही हिंसा की आग एक बार फिर सुलगती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो सशस्त्र समूहों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत के बाद स्थिति अस्थिर हो गई है।

Manipur Violence: भारत में इन दिनों हर तरफ मणिपुर हिंसा की चर्चा हो रही है। तीन महीने पहले शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है। आए दिन आगजनी, तोड़फोड़ और गोलीबारी की खबर सामने आ रही है।

इसी बीच भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) एमएम नरवणे ने मणिपुर हिंसा को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों के होने का शक जताया है। उन्होंने कहा कि इस बात को नकारा नहीं जा सकता। हो न हो इसके पीछे कुछ बड़ी ताकतों का हाथ जरूर है।

‘मणिपुर हिंसा के पीछे चीन का हाथ’

उन्होंने कहा कि मणिपुर सीमावर्ती राज्य है, जहां हिंसा होना अच्छी खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि ये देश की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा है। इस दौरान उन्होंने चीन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट्स है की चीन मणिपुर के विद्रोही संगठनों को हथियार और गोला बारूद सप्लाई करवा रहा है।

दरअसल, एमएम नरवणे (MM Naravane) दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय सुरक्षा परिप्रेक्ष्य विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कही।

पूर्व आर्मी चीफ ने और क्या कहा ?

एमएम नरवणे ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार मणिपुर में शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है। राज्य में सेना से लेकर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है, लेकिन फिर हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसकी बड़ी वजह है ये है की राज्य दो गुटों में बंट चुका है। जिस वजह से पैरामिलिट्री फोर्सेज को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं।

‘नॉर्थ ईस्ट में अशांति फैलाना चाहता है चीन’

उन्होंने कहा कि मैं दावे से कह सकता हूं की हिंसा के पीछ चीन का हाथ है। चीन कई सालों से नॉर्थ ईस्ट में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है। यही वजह है की चीन विद्रोही संगठनों की मदद करता है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में भारी संख्या में हथियार मिल रहे हैं। इसके पीछे कहीं न कहीं चीन का हाथ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।      

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories