Manipur Violence: भारत में इन दिनों हर तरफ मणिपुर हिंसा की चर्चा हो रही है। तीन महीने पहले शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है। आए दिन आगजनी, तोड़फोड़ और गोलीबारी की खबर सामने आ रही है।
इसी बीच भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) एमएम नरवणे ने मणिपुर हिंसा को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों के होने का शक जताया है। उन्होंने कहा कि इस बात को नकारा नहीं जा सकता। हो न हो इसके पीछे कुछ बड़ी ताकतों का हाथ जरूर है।
‘मणिपुर हिंसा के पीछे चीन का हाथ’
उन्होंने कहा कि मणिपुर सीमावर्ती राज्य है, जहां हिंसा होना अच्छी खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि ये देश की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा है। इस दौरान उन्होंने चीन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट्स है की चीन मणिपुर के विद्रोही संगठनों को हथियार और गोला बारूद सप्लाई करवा रहा है।
दरअसल, एमएम नरवणे (MM Naravane) दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय सुरक्षा परिप्रेक्ष्य विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कही।
पूर्व आर्मी चीफ ने और क्या कहा ?
एमएम नरवणे ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार मणिपुर में शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है। राज्य में सेना से लेकर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है, लेकिन फिर हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसकी बड़ी वजह है ये है की राज्य दो गुटों में बंट चुका है। जिस वजह से पैरामिलिट्री फोर्सेज को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
‘नॉर्थ ईस्ट में अशांति फैलाना चाहता है चीन’
उन्होंने कहा कि मैं दावे से कह सकता हूं की हिंसा के पीछ चीन का हाथ है। चीन कई सालों से नॉर्थ ईस्ट में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है। यही वजह है की चीन विद्रोही संगठनों की मदद करता है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में भारी संख्या में हथियार मिल रहे हैं। इसके पीछे कहीं न कहीं चीन का हाथ है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।