Tuesday, November 19, 2024
Homeख़ास खबरेंEx-साइंटिस्ट Nambi Narayanan का बड़ा दावा, कहा- 'पिछली सरकार को हम पर...

Ex-साइंटिस्ट Nambi Narayanan का बड़ा दावा, कहा- ‘पिछली सरकार को हम पर भरोसा ही नहीं था’, BJP ने वीडियो शेयर कर कांग्रेस को लपेटा

Date:

Related stories

Nambi Narayanan: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में ISRO के शुरुआती दिनों का हाल बयां किया है। उन्होंने बताया कि ISRO के शुरुआती दिन बेहद खराब थे।

उन्होंने कहा कि उस समय बजट पूछा नहीं जाता था, बस दे दिया जाता था। उन्हें नाम मात्र का बजट मिलता था और उसी बजट में उन्हें अपनी सारी रिसर्च और स्टडी पूरी करनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं और न ही शिकायत कर रहा हूं, लेकिन सच सबको पता होना चाहिए।

‘PM नहीं तो कौन लेगा क्रेडिट ?’

पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण से विपक्ष के आरोपों पर भी सवाल पूछ गया। दरअसल, विपक्ष का आरोप है की PM Modi चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता का पूरा क्रेडिट ले रहे हैं। इस सवाल के जवाब में नंबी नारायण ने कहा, “कितना बचकाना आरोप है।”

उन्होंने कहा, “आप बताइए एक नेशन प्रोजेक्ट का क्रेडिट कौन लेगा ? PM के अलावा क्रेडिट लेने वाला कौन है ? माना की आप उन्हें पसंद नहीं करते, आपके उनसे मतभेद हैं। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं की आप कोई भी बेबुनियाद आरोप लगा देंगे।”

BJP ने पूर्व UPA सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, BJP ने नंबी नारायण के इस इंटरव्यू का वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व की UPA सरकार पर जमकर निशाना साधा है। BJP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को सुनें। यह कांग्रेस शासन पर एक गंभीर आरोप है, जिनकी प्राथमिकताएं अलग-अलग थीं।”

BJP ने आगे लिखा, “उन्होंने कभी भी अंतरिक्ष अनुसंधान को प्राथमिकता नहीं दी, धन आवंटित नहीं किया गया, ISRO के पास अनुसंधान कार्य के लिए कोई जीप या कार नहीं थी। उनके पास सिर्फ एक बस थी, जो शिफ्टों में चलती थी… तब से अब तक… जब प्रधान मंत्री मोदी ने बजट में वृद्धि सुनिश्चित की है और हमारे वैज्ञानिकों के साथ खड़े हैं, उनकी सफलताओं और विफलताओं में, भारत के अंतरिक्ष मिशनों ने एक लंबा सफर तय किया है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories