Home देश & राज्य G-20 Summit: दिल्ली में लग रहे ‘lockdown’ के दौरान ऐसे होगी यातायात,...

G-20 Summit: दिल्ली में लग रहे ‘lockdown’ के दौरान ऐसे होगी यातायात, इन कामों को मिल सकती है इजाजत, सभी कन्फ्यूजन को यहाँ करें दूर

जी-20 समिट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली बंद का ऐलान किया है। ऐसे में लोगों में दिल्ली बंद को लेकर कई तरह के सवाल चल रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों के सभी सवालों के जवाब दिए हैं।

0

G-20 Summit: 9 सितंबर से भारत की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर दिल्ली में तैयारी जोरो शोरों पर है। इसी के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। ऐसे में आपको बता दें कि, जी-20 समिट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली बंद का ऐलान किया है। ऐसे में लोगों में दिल्ली बंद को लेकर कई तरह के सवाल चल रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों के सभी सवालों के जवाब दिए हैं।

इस जगह जी-20 शिखर सम्मेलन का होगा आयोजन

अगर इस बारे में बात की जाए की जी-20 शिखर सम्मेलन कब और कहां आयोजित किया जाएगा तो आपको बता दें कि, भारत की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधि राजघाट, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, जयपुर हाउस, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और पूसा का भी दौरा करेंगे।

यातायात को लेकर एडवाइजरी

वहीं अगर यातायात को लेकर बात की जाए तो, 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली सरकार ने दिल्ली को बंद करने का ऐलान किया है। ऐसे में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में यातायात को लेकर नियम में बदलाव देखने को मिलेगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार एनडीएमसी क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 को छोड़कर सामान्य यातायात अप्रभावित रहेगा। इसी के साथ एडवाइजरी में बताया गया कि, दिल्ली बंद के दौरान मेडिकल दुकान, किनारा दुकान, दूध के बूथ, सब्जी फल की दुकान खुली रहेगी।

मेट्रो सेवाएं चलती रहेगी

इसी के साथ आपको बता दें कि,8 से 10 तक दिल्ली बंद के दौरान कुछ संसाधनों और मार्गों को संशोधित या अस्थाई रूप से निलंबित किया जाएगा। वही हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो सेवाएं और अंतरराज्यीय और सिटी बसें, टीएसआर टैक्सी सामान्य रूप से चलती रहेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version