Ather CEO: हाल ही में बेंगलुरू के एक मॉल द्वारा धोती पहने एक किसान को प्रवेश देने से इनकार करने के बाद और मॉल की तरफ से माफी मांगने के बाद, फ्रिडो के संस्थापक और सीईओ गणेश सोनावणे ने अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक ऐसे ही घटना का खुलासा किया।
फ्रिडो के संस्थापक ने किया खुलासा
दरअसल फ्रिडो के संस्थापक और सीईओ गणेश सोनावणे ने अखबार द हिंदू को रिट्वीट करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“Ather CEO स्वप्निल, और मैं एक बार बेंगलुरु के एक रेस्तरां में गए थे और जूते के बजाय चप्पल पहनने के कारण रेस्तरां ने हमे अंदर आने से मना कर दिया था। और यह एक सच्ची घटना है।
क्या था पूरा मामला
एक व्यक्ति अपने पिता के साथ बेंगलुरु के जीटी मॉल में मूवी देखन के लिए आया था। लेकिन मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति और उसके पिता को घूसने नहीं दिया। उन्हें बताया कि मॉल ऐसी पोशाक पहनने वाले व्यक्तियों पर रोक लगाने की नीति का पालन करता है। दरअसल व्यक्ति के पिता ने भारतीय पारंपरिक पोशाक धोती- कुर्ता पहना हुआ था। इसी कारण से मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मॉल के अंदर घूसने नहीं दिया और गेट से ही बाहर कर दिया था।
कर्नाटक सरकार ने मॉल पर लिया बड़ा एक्शन
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल को एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्देश दिया है क्योंकि एक बुजुर्ग किसान को कथित तौर पर धोती पहनने के कारण प्रवेश से इनकार कर दिया गया था। जीटी वर्ल्ड मॉल में हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया था, शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई के लिए कानून के तहत प्रावधान है।