Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यगैंगस्टर Lawrence Bishnoi की तबीयत बिगड़ी, फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में...

गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की तबीयत बिगड़ी, फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती

Date:

Related stories

Lawrence Bishnoi: पिछले काफी समय से जेल में बंद चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि सोमवार (10 जुलाई) देर रात अचानक बिश्नोई की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे पंजाब की बठिंडा जेल से गुरु गोविंद सिंह मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, बिश्नोई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिश्नोई के पेट में हुआ इंफेक्शन

जानकारी के मुताबिक, बिश्नोई के पेट में इंफेक्शन की बात सामने आई है। उसके वकीलों ने दावा किया है कि बिश्नोई को तेज बुखार है। बिश्नोई के वकीलों ने बताया कि वह 4 जुलाई से उपवास पर था। इस दौरान उसे ज्वाइंडिंस की शिकायत हुई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। वकीलों ने बताया कि फिलहाल बिश्नोई अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, रात को कड़ी सुरक्षा के बीच बिश्नोई को जेल से अस्पताल ले जाया गया।

पिछले काफी दिनों से था बुखार

बताया जा रहा है कि अस्पताल के जिस वार्ड में बिश्नोई को रखा गया है, उसके बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा है। बिश्नोई के वकीलों ने दावा किया है कि उसे बीते कुछ दिनों से बुखार था। जिसके बाद वह दवाई खा रहा था। लेकिन, उसका बुखार नहीं उतरा। इसी बीच उसने पेट में इंफेक्शन की शिकायत की। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वकीलों के मुताबिक, उसे पीलिया हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories