Karnataka Election 2023: कन्नड़ अभिनेता शिव कुमार की पत्नी गीता शिव राजकुमार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। गीता कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता दिवंगत राजकुमार की बहू और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगारप्पा की बेटी हैं। वो जनता दल (एस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हैं।
शुक्रवार (28 अप्रैल) को उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के शिवकुमार, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ और उनके छोटे भाई मधु बंगारप्पा की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा। गीता के छोटे भाई मधु बंगारप्पा सोराबा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार भी हैं। वहीं, गीता के दूसरे भाई और पूर्व मंत्री कुमार बंगारप्पा BJP में हैं। वह सोराबा से BJP के उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस में शामिल होने पर क्या बोलीं गीता शिव राजकुमार
कांग्रेस में शामिल होने के बाद गिता शिव राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस एक ऐतिहासिक पार्टी है, जिसने मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनाया था। उन्होंने कहा कि वह कनकपुरा क्षेत्र में शिवकुमार और सोराबा में अपने भाई मधु के लिए प्रचार करेंगी। इसके अलावा पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे पूरा करेंगी।
पूर्व मंत्री भी कांग्रेस में हुए शामिल
वहीं, पूर्व मंत्री और जनता दल (एस) नेता बी. बी निंगैया भी कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी द्वारा टिकट काटने पर उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। जनता दल (एस) ने पहले उन्हें मुदिगेरे विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था, लेकिन बाद में पार्टी ने मौजूदा विधायक एमपी कुमारस्वामी को टिकट दे दिया। एमपी कुमारस्वामी पहले BJP के नेता थे, लेकिन पार्टी ने उन्हे टिकट नहीं दिया। जिसके बाद वो जनता दल (एस) में शामिल हो गए।