Home देश & राज्य Rajasthan Budget 2023 को लेकर गहलोत सरकार पूरी तरह से तैयार, जानें...

Rajasthan Budget 2023 को लेकर गहलोत सरकार पूरी तरह से तैयार, जानें चुनावी साल में किन लोगों पर है फोकस?

0

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपने अंतिम बजट को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)आगामी 10 फरवरी को राजस्थान का विधानसभा बजट2023 पेश करेंगे। जिसको इस बार एक विशेष थीम पर तैयार कर राज्य की जनता को संदेश दिया गया है। तीन शब्दों बचत, राहत, बढ़त की थीम पर तैयार बजट तैयार कर सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी कि 10 फरवरी को आने वाला राज्य का बजट घोषणाओं से भरपूर होगा।

ये भी पढ़ेंः REET Recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले से पेशेवर छात्रों के खिले चेहरे, जानें किसकी उम्मीदों को लगे पंख

जानें तीन शब्दों की इस थीम का संदेश

सीएम गहलोत ने बजट तैयार करने वाले वित्त विभाग के अधिकारियों की टीम को महीनों पहले से ही खास दिशा निर्देश दे दिए थे कि सरकार का बजट ऐसा होना चाहिए जो कि हमारी थीम के अनुसार लोगों की भावनाओं को जोड़ सके। इस दौरान जैसे जैसे सीएम से बैठकों का दौर जारी रही जरुरी बिंदुओं को भी अंतिम रुप से बजट में शामिल कर 15 दिन पहले ही तैयार कर लिया गया। बचत, राहत और बढ़त इन तीन शब्दों से सीएम गहलोत ने राज्य की जनता को साफ संदेश देना चाहते हैं कि वो चाहते हैं कि लोगों की आय में बचत हो, मंहगाई से राहत मिलती रहे और रोजगार के साधनों में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए।

घोषणाओं से भरपूर होने का अनुमान

ऐसा अनुमान है कि साल के अंत में राज्य के विधानसभा चुनाव होने हैं इस हिसाब से यह बजट घोषणाओं से भरपूर होने का अनुमान है। सीएम संकेत दे चुके हैं कि जहां पिछले वर्ष का बजट किसानों पर केंद्रित था वहीं इस बार के बजट में युवाओं के लिए सरकार केंद्रित रहना चाहती है। कहा जा रहा है कि राज्य के इतिहास का पहला मौका है जब सीएम ने पहले ही घोषणा कर दी हो कि बजट से पहले बजट कैसा होगा। इसलिए गहलोत का फोकस लोगों के परिवार के बजट को संतुलित करने पर फोकस रहेगा। जहां ‘बचत’ के अनुसार गहलोत जनता को रसोई गैस, राशन, बिजली के बिलों तथा पेट्रोल-डीजल के दाम पर फोकस करेगी। वहीं ‘राहत’ के अंदर कोई नया कर न लगाने, स्टेट हाईवे पर टोल में राहत, सामाजिक पेंशन में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। इसी प्रकार ‘बढ़त’ के मुताबिक एक लाख नए रोजगार, औद्यौगिक निवेश को बढ़ाना और बेरोजगार युवाओं को छोटे छोटे लोन देने की घोषणाएं होने के संकेत दे दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः E20 Petrol: इंडिया एनर्जी वीक और HAL हैलीकॉप्टर फैक्ट्री का PM Modi ने किया उद्घाटन, 11 राज्यों में मिलेगा अब एथेनॉल वाला पेट्रोल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version