Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक नई एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसे लेकर जानकारी दी है। चलिए आपको बताते है कि 31 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक, किन रास्तों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा या पुलिस द्वारा किन रूटों पर डायवर्जन किया गया है।
इन रूटों पर गाड़ियों का रहेगा डायवर्जन
●गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार चौधरी मोड, रेलवे रोड, दिल्ली जून कॉर्नर, गऊशाला फाटक, हापुड तिराहा, कैला भटटा, मेरठ तिराहा की ओर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर सभी वाहनों का आवगमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
●चौधरी मोड से पटेलनगर फ्लाईओवर के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
●लाल कुआं से सीमापुरी के मध्य ऑटो का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
दूधेश्वरनाथ मंदिर पर होगी पार्किंग व्यवस्था
●हापुड़ चुगी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नवयुग मार्केट के मुख्य मार्ग एक सेठमुकुन्दलाल कॉलेज में की जाएगी।
●लाल कुआं की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रामलीला मैदान में की जाएगी।
●विजय नगर गऊशाला की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एच0एच0के0एम इण्टर कॉलेज एवं कॉलेज के पास चांदमारी मिलिट्रि ग्राउण्ड में की जाएगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की थी एडवाइजरी
कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी। इन रूटों पर डायवर्जन प्वाइंट बनाया गया है।
●कालिंदी कुंज – कालिंदी कुंज यमुना पुल के माध्यम से नोएडा से प्रवेश करने वाला यातायात सरिता विहार फ्लाईओवर और आगे के गंतव्यों तक पहुंचने के लिए सड़क संख्या 13 ए की ओर दाहिनी ओर मुड़ जाएगा क्योंकि आगरा कनाल रोड पर भी आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
●सरिता विहार फ्लाईओवर – कालिंदी कुंज यमुना पुल पर भीड़ कम करने के लिए नोएडा जाने वाले भारी वाहनों को रोड नंबर 13 ए पर प्रतिबंधित किया जाएगा।