Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: खुशखबरी! गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने के बाद इन शहरों के...

Ghaziabad News: खुशखबरी! गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने के बाद इन शहरों के बढ़ सकते हैं प्रॉपर्टी के रेट; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Ghaziabad Viral Video: भरी अदालत में जज साहब और वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं! वर्दी धारी पुलिस वालों ने जमकर भांजी लाठियां

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिला जज (District Judge) ज अनिल कुमार और स्थानीय वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

Ghaziabad News: दिल्ली-एनसीआर से होकर एक एक्सप्रेसवे गुजरने वाला है जिससे कानपुर तक प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ सकती है। दरअसल, 380 किमी लंबा यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना साबित हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से गाजियाबाद से कानपुर की दूरी घटकर महज साढ़े 3 घंटे रह जाएगी, जबकि अभी 8 घंटे का समय लगता है। इस 4 लेन एक्सप्रेसवे को 6 लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी बाजार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि, यहां नोएडा से लेकर कानपुर तक औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी जानकारी

हाईवे और एक्सप्रेसवे से किया जाएगा कनेक्ट

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का उत्तरी छोर NH-9 गाजियाबाद-हापुड़ हाईवे से जोड़ा जाएगा। जबकि दक्षिणी छोर 62.7 किमी लंबे कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। आपको बताते चले कि यह एक्सप्रेसवे यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगा। इसके साथ ही यह ग्रीनफील्ड कॉरिडोर गाजियाबाद में मौजूदा मेरठ एक्सप्रेसवे को हापुड से भी जोड़ेगा।

इन 9 जिलों में बढ़ सकते है प्रॉपर्टी के रेट

गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि 9 जिलों में प्रॉपर्टी के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है। जिसमे गाजियाबाद और हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर शामिल है।

सफर होगा आसान

गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने के बाद सफर काफी आसान हो जाएगा। बता दें कि अभी गाजियाबाद से कानपुर जाने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह सफर महज 3 से 4 घंटे के अंदर पूरा किया जा सकेगा। यानि आधे समय में गाजियाबाद से कानपुर का सफर पूरा हो सकेगा। इसके अलावा इस कॉरिडोर पर नोएडा से लेकर कानपुर तक औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद लोगों की राजधानी लखनऊ तक पहुंच काफी सरल हो जाएगी।

Latest stories