Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: चार दिन की चांदनी के बाद फिर काली हुई हिंडन,...

Ghaziabad News: चार दिन की चांदनी के बाद फिर काली हुई हिंडन, बड़ी मात्रा में हुई मछलियों की मौत

Date:

Related stories

Ghaziabad Viral Video: भरी अदालत में जज साहब और वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं! वर्दी धारी पुलिस वालों ने जमकर भांजी लाठियां

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिला जज (District Judge) ज अनिल कुमार और स्थानीय वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

Ghaziabad News: बरसात का मौसम आते ही सभी नदियां विकराल रूप धारण करने लगती है। ऐसे में हमेशा काली दिखने और नाले की भांति बहने वाली हिंडन ने भी बीते हफ़्तों में अपना रौद्र रूप दिखाया था। उस दौरान हिंडन ने गाज़ियाबाद और नोएडा में भारी तबाही मचाई थी। नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को पहले ही खाली करवा लिया गया था। उस दौरान हिंडन ने क्या घर और क्या मैदान सब कुछ जलमग्न कर दिया था।

ऐसे में अब हिंडन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, हिंडन का पानी एक बार फिर काला दिखने लगा है। पानी में अत्यधिक मात्रा में फिर झांग बनने लगा है। यही वजह है, कि हिंडन नदी में एक बार फिर मृत अवस्था में मछलियों को तैरते हुए देखा गया है। 

हिंडन का पानी फिर हुआ काला      

यह बात बिल्कुल सच है, कि हिंडन यमुना की तरह बिल्कुल काली होती जा रही है। इसमें अमोनिया की वजह से बनाने वाला झांग मछलियों के लिए काल साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह-सुबह मोमनाथल गांव के पास हिंडन नदी में कुछ ग्रामीणों ने मछलियों को मृत अवस्था में तैरते हुए देखा। ऐसे में जब लोगों को इसकी भनक लगी तो कुछ लोग और नदी के तट पर पहुंचे। ऐसे में उन्होंने नदी के काले होने और मछलियों के मरने का कारण भी बताया। आइए जानते है?

स्थानीय लोगों ने कही बड़ी बात 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रायः देखा गया है , कि हिंडन में कपड़ों की रंगाई करने वाली केमिकल फैक्ट्रियों अक्सर अपशिष्ट पदार्थों को नदी में प्रवाहित कर देती हैं। इसके अलावा प्लास्टिक की थैली, थर्माकोल, खेतों के अपशिष्ट इत्यादि चीजें भी नदी को दूषित कर रही हैं।

ऐसे में जब गांव वालों से इस बारे में पूछा गया तो उनका इस मामले पर साफ कहना था, कि यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। हमने अक्सर हिंडन को काला ही देखा है। उनके मुताबिक हिंडन में इससे पहले भी मृत अवस्था में मछलियां तैरती हुई देखी गई हैं। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories