Sunday, December 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: NCRTC ने हासिल किया एक और कीर्तिमान, इन दो स्टेशनों...

Ghaziabad News: NCRTC ने हासिल किया एक और कीर्तिमान, इन दो स्टेशनों को मिला इको फ्रेंडली का खिताब, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Ghaziabad Viral Video: भरी अदालत में जज साहब और वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं! वर्दी धारी पुलिस वालों ने जमकर भांजी लाठियां

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिला जज (District Judge) ज अनिल कुमार और स्थानीय वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

Ghaziabad News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम यानि ( एनसीआरटीसी) ने आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशनों, डिपो और सबस्टेशनों पर सौर पैनल स्थापित किए हैं। इसी को लेकर बीते दिन सोमवार को एनसीआरटीसी के एक अधिकारिक ने बताया कि सौर पैनल से यह इन-हाउस 2.21 मेगावाट पीक (एमडब्ल्यूपी) सौर ऊर्जा उत्पन्न करता है ।जो एनसीआरटीसी को सालाना 2300 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन बचाने में मदद करता है।

इन स्टेशनों पर लगाएं गए सौलर पैनल

बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के
गुलधर और साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशनों पर प्रत्येक सौर संयंत्र को 1620 उच्च दक्षता वाले सौलर पैनल लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक इसकी मदद से सालाना 10 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न होने का अनुमान है।

एनसीआरटीआरटीसी के अधिकारियों ने क्या कहा?

एनसीआरटीसी के एक अधिकारी के अनुसार भारत के पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के साथ सौर ऊर्जा बुनियादी ढांचे को व्यापक रूप से अपनाने के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। छत पर सौर पैनल स्थापित करके एनसीआरटीसी ने अपने स्टेशनों, डिपो और रिसीविंग सबस्टेशनों को स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा के केंद्रों में बदल दिया है।

NCRTC की सौलर पहल

एनसीआरटीसी की सौर पहल मार्च 2021 में अपनाई गई अपनी सौर नीति के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य अपनी सुविधाओं में 11 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा उत्पन्न करना है। गुलधर और साहिबाबाद स्टेशनों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना, प्रत्येक 1620 उच्च दक्षता वाले सौर पैनलों से सुसज्जित, स्थिरता के प्रति एनसीआरटीसी की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

Latest stories