Ghaziabad News: सुबह होते ही लोग अपने दफ्तर, कामकाज के लिए दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में इधर से उधर आवागमन करने लगते हैं। इस दौरान उन्हें घंटों नोएडा और गाज़ियाबाद के विभिन्न रूट पर खड़े होकर बसों (वाहनों) इंजतार करते हैं। वह कई बार लेट-लतीफी का शिकार हो जाते हैं और सही समय पर अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाते। अब इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद और नोएडा में ई-बसों का बहुत जल्द संचालन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसके लिए पूरी योजना बन चुकी है। मुख्यालय की तरफ से जैसे ही ग्रीन सिग्नल आएगा। वैसे ही गाजियाबाद और नोएडा के 38 रूट पर नई ई-बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
150 नई ई-बसों को चलाने के लिए मुख्यालय को भेजा गया पत्र
लोगों की सुविधा के लिए बस डिपो ने परिवहन मुख्यालय को पत्र भेज दिया है। ऐसे में मंजूरी मिलते ही नोएडा और गाज़ियाबाद के 38 चयनित सड़क मार्गों पर 150 नई ई-बसों को चलाया जाएगा। ऐसे में तब लोगों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोग सावधानी और आसानी से अपने दफ्तर समय से पहुंच सकेंगे।
ई-बस डिपो प्रभारी ज्योति सक्सेना ने कही बड़ी बात
इस संबंध में ई-बस डिपो प्रभारी ज्योति सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया, कि लोग आवाजाही के लिए नोएडा और गाज़ियाबाद की रूट्स का काफी इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान साधन न मिलने पर उनको लम्बा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए 150 नई ई बसों को चलाने की तैयारी है। प्रभारी के मुताबिक दादरी, सूरजपुर, नोएडा सेक्टर-37 सहित कई रूट पर ई बसों को चलाया जाएगा।
वहीं कौशांबी-दादरी रूट पर ई-बस का संचालन शनिवार दोबारा से शुरू कर दिया गया। बता दें कि इस रूट पर पिछले एक महीने से बंद थी। अब इस रूट पर समय-सारणी के अनुसार 10 बसों का संचालन किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।