Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: नमो भारत ट्रेन से एनसीआर के लोगों को मिल रहा...

Ghaziabad News: नमो भारत ट्रेन से एनसीआर के लोगों को मिल रहा है फायदा, जल्द शुरू हो सकता है तीसरे फेज का परिचालन

Ghaziabad News: नमो भारत ट्रेन से एनसीआर के लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही तीसरे फेज का भी परिचालन जल्द शुरू हो सकता है।

0
Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: नमो भारत ट्रेन को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी ने अक्टूबर में इसका उद्घाटन किया था। जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन करीब 12 हजार यात्री नमो भारत ट्रेन में सफर कर रहे है। गौरतलब है कि दिल्ली -गाजियाबाद- मेरठ RRTS कॉरिडोर कुल 82 किलोमीटर लंबा है। वहीं अभी तक कुल 34 किलोमीटर के लिए सर्विसेज चालू हो गई है।

एनसीआर के लोगों को मिल रहा है फायदा

नमो भारत ट्रेन से एनसीआर के लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। काम के सिलसिले में हजारों लोग एनसीआर से मेरठ के लिए रोज ट्रेवल करते है। नमो भारत ट्रेन चालू होने के बाद समय की काफी बचत हुई है। हालांकि अभी 34 किलोमीटर के लिए सर्विसेज चालू है। मालूम हो कि पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई तक मेट्रो चलाई गई थी। वहीं दूसरे फेज में दुहाई से लेकर मोदी नगर नॉर्थ तक चलाई गई थी। एक आंकड़े के मुताबिक दूसरा फेज शुरू होने के बाद महज दो महीने में ही 10 लाख यात्रियों ने सफर किया है।

मोदीनगर उत्तर से मेरठ दक्षिण तक शुरू हो सकता है परिचालन

आरआरटीएस द्वारा जानकारी के अनुसार मोदी नगर उत्तर से मेरठ दक्षिण तो 8 किलोमीटर लंबा खंड पर काम पूरा होने वाला है। मेट्रो सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद यह खंड चालू हो जाएगा। बता दें कि इस खंड के चालू होने के बाद कुल 42 किलोमीटर ट्रैक का परिचालन शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा एनसीआरटीसी अक्टूबर में साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर, दिल्ली तक ट्रायल रन शुरू करने की भी योजना बना रहा है। माना जा रहा है कि दिल्ली तक परिचालन शुरू होने के बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी। इसके अलावा समय की भी काफी बचत होगी। वहीं नमो भारत ट्रेन का किराया भी काफी सस्ता है जिससे लोगों को सफर करने में कोई भी परेशानी नही होती है।

Exit mobile version