Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: गाज़ियाबाद घूमने आए दंपति को पुलिसकर्मियों ने किया परेशान! आरोपियों...

Ghaziabad News: गाज़ियाबाद घूमने आए दंपति को पुलिसकर्मियों ने किया परेशान! आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज, जांच जारी    

Date:

Related stories

Sambhal सांसद Zia Ur Rehman Barq के बचाव में उतरे Akhilesh Yadav! ‘बिजली चोरी’ मामले में मोर्चा संभाल CM Yogi पर साधा निशाना

Zia Ur Rehman Barq: केन्द्र में बीजेपी-कांग्रेस तो यूपी में बीजेपी और सपा आमने सामने हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है संभल में 'बिजली चोरी' से जुड़ा मामला। संभल (Sambhal) में 'बिजली चोरी' को लेकर मचे संग्राम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है।

‘Congress नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग..,’ CM Yogi ने Priyanka Gandhi पर साधा निशाना, Israel में रोजगार को लेकर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: 'बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।' ये पंक्ति बीते कल सदन में हुए एक वाकये को चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, बीते कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लिए सदन पहुंची थी।

Yamuna Expressway पर हजारों रुपए की फाइन से है बचना, तो गाड़ी चलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान!

Yamuna Expressway: कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कितना प्रभावित होती है ये किसी से छिपा नहीं है। विजिबिलिटी लो होने के कारण ही सर्दियों के दिन में सड़क पर घटनाएं होती हैं। यही वजह है जिम्मेदार संस्थाएं घटनाओं पर रोकथाम लगाने और यातायात के बेहतर संचालन के लिए तमाम तरह के कदम उठाती हैं।

UP Assembly Session: विधानसभा में गूंज उठा Sambhal का मुद्दा! CM Yogi बोले ‘शेख, पठान भी कह रहे हमारे पूर्वज हिंदू..’

UP Assembly Session: संभल की चर्चा केन्द्र में दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक हो रही है। संभल मामले (Sambhal Case) में अपडेट ये है कि कुएं की खुदाई के दौरान संभल में आज भगवान गणेश और कार्तिकेय प्रभु की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। ऐसे में संभल मुद्दा खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

UP News: यूपी में शराब पीने वालों की बल्ले-बल्ले! आबकारी विभाग ने बदल दी ठेके बंद करने की टाइमिंग, जानें डिटेल

UP News: दिसंबर के एक-एक दिन बीतने के साथ लोग जश्न के बेहद करीब जा रहे हैं। 25 दिसंबर और नए साल की आमद होनी है और इस खास मौके को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हैं। बाजार सज रहे हैं, सड़कों पर चका-चौंध हैं, नए-नए रेस्तरा और फॉर्म हाउस की तलाश की जा रही है।

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, यहां घूमने आए एक दंपति के साथ तीन पुलिस वालों ने बदसलूकी की है। इस मामले पर पीड़ित (22 वर्ष) महिला का कहना है, कि वह साईं उपवन जंगल घूमने अपने पति के साथ गई थी। ऐसे में उसके साथ तीन पुलिस वालो ने डराया धमकाया और 1000 रुपए भी लिए। इसके अलावा उसके पति को भी मारा। ऐसे में इस मामले पर अब गाज़ियाबाद पुलिस ने आरोपों के मुताबिक उन सभी तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच जारी की बात भी कही है। 

क्या है पूरा मामला और घटनाक्रम

सारा मामला गाज़ियाबाद के साईं उपवन जंगल का है। यहां एक नोएडा में रहने वाली महिला के साथ छेड़खानी हुई है। आरोपों के मुताबिक महिला का कहना है, कि वह 16 सितंबर को साईं उपवन जंगल में घूमने गई थी। इस दौरान 3 पुलिसकर्मियों ने पति और उसके साथ बदसलूकी की।  महिला का कहना था, कि वह सभी गाज़ियाबाद पुलिस के PRV पर ड्यूटी थी। ऐसे में उन्होंने अकेला देख धमकाने लगे। तब हमने और मेरे पति ने हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांगी। लेकिन वो नहीं माने। उन्होंने शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए भी परेशान करने लगे। इसके बाद वह पैसों की भी मांग की। हमने फिर वॉलेट से 1000 रुपए उन्हें दे दिए। फिर जाकर उन्होंने हमें छोड़ा। 

पुलिस अधिकारियों का इस मामले पर क्या है कहना ?

घटना सामने आने के बाद गाज़ियाबाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपों के मुताबिक उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ IPC की धारा 354 ए, 323, 504 और 342 के तहत मुकदमा (FIR) दर्ज कर लिया है।  हम इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। अधिकारी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भी भरोसा दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here