Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: दुहाई से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन का...

Ghaziabad News: दुहाई से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू, जल्द शुरू होगा परिचालन; जानें पूरी डिटेल

Ghaziabad News दुहाई से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू, जल्द शुरू होगा परिचालन

0
Ghaziabad News
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Ghaziabad News: देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन नमो भारत का ट्रायल फिर एक बार शुरू  किया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को दुहाई से मेरठ साउथ के बीच इसका ट्रायल हुआ। कुल 25 किलोमीटर इस लंबे ट्रेक पर ट्रेन का ट्रायल किया गया। माना जा रहा है कि अगर काम की गति यही रही तो गाजियाबाद – मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन रफ्तार भरती नजर आएगी। वहीं माना जा रहा है कि अगर सबकुछ सही रहा तो ट्रायल पूरा होने के बाद इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

दुहाई से मेरठ साउथ के बीच शुरू हुआ ट्रायल

29 दिसंबर शुक्रवार को दुहाई से मेरठ साउथ के बीच ट्रेन का ट्रायल किया गया। दुहाई से मेरठ साउथ के बीच 25 किलोमीटर आरआरटीएस कॉरिडोर का अगला खंड है। इसका ट्रायल पूरा होने के बाद लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस खंड में कुल 4 स्टेशन होंगे जिसमे मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नार्थ और मेरठ साउथ शामिल है। इस खंड में ट्रैक बिछाने, ओएचई स्थापना, सिग्नलिंग और टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल सहित विभिन्न निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक इसका परिचलान शुरू किया दिया गया था। वहीं अब इसका अगला खंड दुहाई से मेरठ साउथ के बीच ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था उद्घाटन

20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच पहली नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसकी कुल लंबाई 17 किलोमीटर है। आपको बताते चले की एनसीआरटीसी ने सहिबाबाद और दुहाई डिपो पर सोलर पावर प्लांट लगाया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version