Ghaziabad News: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से लोगों का जागरूक करने का काम किया है। गौरतलब है कि आय-दिन सड़क दुर्घटना के कारण कई लोग अपनी जान गवां देते है। इसी को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है।
सड़को पर यातायात नियमों का करें पालन
आपको बता दें कि गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्टर में लिखा है कि दाएं बाएं देखकर ही जेबरा क्रासिंग से सड़क पार करने के लिए कदम बढ़ाना है। समय से अधिक अपने प्राणों को बचाना है। गौरतलब है कि गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूक अभियान चलाती रहती है ताकि लोगों जागरूक हो सके और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।
वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा वाहन को नियंत्रित गति में ही चलाएं। भूलकर भी नशे में वाहन न चलाएं। सड़को पर कभी भी स्टंट न करें और गलत दिशा में कभी भी वाहन ना चलाएं। अगर आप दोपहिया वाहन चला रहे है तो हेमलेट का उपयोग जरूर करें। वहीं अगर आप कार चला रहे है तो हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। इसके अलावा वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक लाइट का जरूर पालन करना चाहिए। सड़क पर वाहन चलाते वक्त हमेशा स्पीड लिमिट का ध्यान रखे।