Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की अनूठी पहल, सोशल मीडिया के माध्यम...

Ghaziabad News: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की अनूठी पहल, सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों को लेकर लोगों को किया जागरूक

Date:

Related stories

Ghaziabad Viral Video: भरी अदालत में जज साहब और वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं! वर्दी धारी पुलिस वालों ने जमकर भांजी लाठियां

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिला जज (District Judge) ज अनिल कुमार और स्थानीय वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

Ghaziabad News: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से लोगों का जागरूक करने का काम किया है। गौरतलब है कि आय-दिन सड़क दुर्घटना के कारण कई लोग अपनी जान गवां देते है। इसी को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है।

सड़को पर यातायात नियमों का करें पालन

आपको बता दें कि गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्टर में लिखा है कि दाएं बाएं देखकर ही जेबरा क्रासिंग से सड़क पार करने के लिए कदम बढ़ाना है। समय से अधिक अपने प्राणों को बचाना है। गौरतलब है कि गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूक अभियान चलाती रहती है ताकि लोगों जागरूक हो सके और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।

वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

हमेशा वाहन को नियंत्रित गति में ही चलाएं। भूलकर भी नशे में वाहन न चलाएं। सड़को पर कभी भी स्टंट न करें और गलत दिशा में कभी भी वाहन ना चलाएं। अगर आप दोपहिया वाहन चला रहे है तो हेमलेट का उपयोग जरूर करें। वहीं अगर आप कार चला रहे है तो हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। इसके अलावा वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक लाइट का जरूर पालन करना चाहिए। सड़क पर वाहन चलाते वक्त हमेशा स्पीड लिमिट का ध्यान रखे।

Latest stories