Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बिहार के फायर ब्रांड नेता Giriraj Singh के ऊपर बेगूसराय मे जानलेवा हमला हुआ। जिसके बाद से सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। बेगसूराय के बलिया में जनता दरबार के दौरान गिरिराज सिंह पर एक व्यक्ति ने हमला करने की कोशिश की हालांकि अगल- बगल मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। बता दें कि इस घटना के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं किसी ने डरने वाला नहीं हूं।
Giriraj Singh पर कैसे हुआ हमला
केंद्रीय मंत्री Begusarai के बलिया प्रखंड कार्यालय पर जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्या सुन रहे थे। तभी एक सफेद टोपी पहने एक शख्स वहां पहुंचा, और माइक पर जाकर गलत बाते बोलने लगा। जिसके बाद बीजेपी के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तभी वह Giriraj Singh की तरफ से तेजी से दौड़ा और उनको मुक्का मारने का प्रयास किया हालांकि सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ के कारण केंद्रीय मंत्री को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई, और तुरंत उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया।
हमले के बाद केंद्रीय मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
हमले के बाद केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मैं गिरिराज हूँ और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा,संघर्ष करता रहूंगा। इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं। दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय बिहार सहित पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यह दुःखद घटना है, हो सकता है कि आरोपी का चेहरा देखने के बाद तेजस्वी और अखिलेश यादव उसके समर्थन में उतरेंगे। उन्होंन विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी और अखिलेश यादव वोटों के सौदागर हैं और हमेशा ऐसे लोगों को बचाने के लिए आगे आ जाते हैं”।