Monday, November 4, 2024
Homeख़ास खबरेंGPAI Summit 2023 को लेकर तेज हुई तैयारी, कार्यक्रम में शामिल होने...

GPAI Summit 2023 को लेकर तेज हुई तैयारी, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए PM मोदी ने जनता से की ये खास अपील

Date:

Related stories

PM Modi ने Congress के वादों की झड़ी पर उठाए सवाल! Mallikarjun Kharge, DK Shivakumar ने आंकड़ों के साथ दिया जवाब

Mallikarjun Kharge: भारत की सियासत में आज वादों की झड़ी पर चर्चा हो रही है। देश की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां (BJP और Congress) इस विषय को लेकर गंभीरता से एक-दूसरे पर सवाल उठा रही हैं।

Bibek Debroy: PM Modi की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख बिबेक देबरॉय का निधन, नए संविधान की मांग कर बटोरीं थी सुर्खियां

Bibek Debroy: देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का निधन हो गया है।

National Unity Day पर केवड़िया में गरजे PM Modi, Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कही कई खास बात

Sardar Vallabhbhai Patel: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर उन्हें केवड़िया से श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।

GPAI Summit 2023: राजधानी दिल्ली में 12 दिसंबर 2023 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन 2023 पर वैश्विक साझेदारी (GPAI समिट) का आयोजन होना है। पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इस खास कार्यक्रम को लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंकडिन से एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट के जरिए पीएम ने देश की जनता से अपील की है कि वे इस एआई और इनोवेशन में प्रगति वाले कार्यक्रम में शामिल हों। पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर दर्ज जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में 25 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप और इससे जुडे़ प्रोडक्ट पर व्यापक चर्चा देखने को मिलेगी।

पीएम मोदी की जनता से खास अपील

पीएम मोदी ने देश की आम जनता से खास अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल लिंकडिन पोस्ट के जरिए देश की आम जनता को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा है। उनका कहना है कि इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इनोवेशन और प्रगति वाले कार्यक्रम का, भविष्य में व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा। बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन 2023 समिट में भारत के साथ कुल 27 देश हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इस आयोजन में 150 से अधिक एआई एक्सपर्ट स्पीकर भी शामिल होंगे जो एआई के बढ़ते महत्व व चलन पर अपनी राय रखेंगे।

14 दिसंबर तक होगा कार्यक्रम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन 2023 पर वैश्विक साझेदारी का ये कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में 12 दिसंबर को शुरू होगा। ये कार्यक्रम 12 से 14 दिसंबर तक चलेगा जिस दौरान एआई के बढ़ते महत्व व बढ़ते चलन पर व्यापक चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी ने आम लोगों को इनवाइट करते हुए कहा है कि इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इनोवेशन ने दुनिया को बदल दिया है। इससे ज्यादातर तकनीकी काम बेहद आसान हो गए हैं। एआई आज उन सपनों को भी पूरा कर रहा है जिसके बारे में पहले मात्र कल्पना ही की जा सकती थी।। पीएम मोदी की आम लोगों से खास अपील है कि वे इस समिट का हिस्सा बन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विषय में जानकारी हासिल करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories