Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 12 वाणिज्यिक भूखंडों की योजना लांच कर दी है। दरअसल प्राधिकरण ने 27 जून को एक प्रेस विज्ञाप्ति कर इसकी जानकारी दी है। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार अगर यह सभी भूखंड आवंटित हो गए तो ग्रेटर नोएडा में शीघ्र ही 12 कामर्शियल कॉम्पलेक्स और बने सकेंगे। ग्रेटर नोएडा वासियों को रोजर्मा की जरूरत के सामान खरीदने में और सुविधा हो जाएगी। रिजर्व प्राइस पर इन 12 भूखंडों की कीमत लगभग 1014 करोड़ रूपये है।
19 जुलाई है आवेदन की अंतिम तारीख
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर वाणिज्यिक विभाग ने 12 भूखंडों की योजना को लॉन्च कर ही है। प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि 26 जून को इस योजना के भूखंडों के लिए पंजीकरण शुरू हो गए है। ये भूखंड 3600 वर्ग मीटर से लेकर 10600 वर्ग मीटर एरिया तक का है।
ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि 26 जून से ब्रोशर डाउनलोड करने की सुविधा शुरू हो गई है। इस स्कीम के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 16 जुलाई 2024 है। प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है। इन भूखंडों का आवेदन ऑक्शन के जरिए ही किया जाएगा। मालूम हो कि आवेदन के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी।
इस जगह पर स्थित है प्लॉट
मालूम हो कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 12 वाणिज्यिक भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। मालूम हो कि यह भूखंड सेक्टर 10 में तीन, सेक्टर 12 में पांच, डेल्टा वन में तीन और एक भूखंड सेक्टर – 1 में स्थित है। बता दें कि आवेदक एसबीआई पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट से भी एसबीआई पोर्टल का लिंक दिया गया है। ताकि वेबसाइट पर भी आवेदन किया जा सकें। वहीं आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही पजेशन दे दिया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इन भूखंडों पर वाणिज्यिक गतिविधिया शुरू होने से आसपास के निवासियों की रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी हो सकेंगी।