Gujarat: बिलकिस बानो अभी भी इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हैं, लेकिन उनके साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। यही नहीं वे सरकारी कार्यक्रम में भी भाग ले रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी सांसद के साथ बिलकिस बानो केस के एक आरोपी को भी साथ देखा जा रहा है। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी और गुजरात सरकार को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
सांसद के बगल में बैठा था आरोपी (Gujarat)
गौर हो कि दाहोद जिले (Gujarat) में शनिवार को सामूहिक जलापूर्ति योजना का एक सरकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सांसद जसवंत सिंह भाभोर और विधायक शैलेश भाभोर भी शामिल हुए थे। वहीं, कार्यक्रम में इन नेताओं के बीच मंच पर बिलकिस बानो गैंगरेप केस का एक आरोपी शैलेश भट्ट भी बैठा हुआ था। शैलेश भट्ट बिलकिस बानो गैंगरेप और हत्या मामले में 11 दोषियों में से एक हैं।
ये भी पढ़ें: Raghav Chadha: AAP सांसद बोले- ‘विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालने का हो रहा प्रयास, सरकार अपना रही हर हथकंडा’
આજરોજ પૂર્વ કેન્દ્રીય મંત્રી અને દાહોદ સાંસદ શ્રી @jsbhabhor સાહેબ દ્વારા કડાણા ડેમ બલ્ક પાઈપલાઈન આધારિત લીમખેડા જૂથ પાણી પુરવઠા યોજનાનું અંદાજીત રકમ ૧૦૧.૮૯ કરોડના કામોનું ભૂમિપૂજન લીમખેડા ખાતે કરવામાં આવ્યું..#shaileshbhabhor #MLAGujarat #limkheda #BJPGujarat #Dahod #bjp pic.twitter.com/qd790S1pzq
— Shailesh Bhabhor (Modi Ka Parivar) (@ssbhabhor) March 25, 2023
क्या है पूरा मामला
बता दें, साल 2002 में गुजरात दंगा हुआ था। इस दौरान बिलकिस बानो के साथ 11 लोगों ने दुष्कर्म किया था। साथ ही उसके परिवार के कुछ लोगों की हत्या भी कर दी गई थी। पिछले साल इन आरोपियों को रिहा कर दिया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के इस फैसले को चुनौती दी गई थी। इस मामले में आज सुनवाई होनी है।
बिलकिस ने दाखिल की थीं 2 याचिकाएं
वहीं, 30 नवंबर 2022 को बिलकिस बानो ने SC में दो याचिकाएं दाखिल की थी। पहली याचिका में 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती दी गई थी। साथ ही उन्होंने तुरंत वापस जेल भेजने की मांग की गई थी। एक अन्य याचिका में कोर्ट के मई में दिए आदेश पर पुन: विचार करने की मांग की गई थी। इस मामले में कोर्ट ने कहा था कि दोषियों की रिहाई पर फैसला गुजरात सरकार करेगी।