Home ख़ास खबरें Hanuman Jayanti 2024: PM मोदी और अमित शाह ने हनुमान जयंती पर...

Hanuman Jayanti 2024: PM मोदी और अमित शाह ने हनुमान जयंती पर दी खास शुभकामनाएं, जानें क्या कहा?

Hanuman Jayanti 2024: पीएम मोदी और अमित शाह ने हनुमान जयंती की शुभकामानएं दी हैं।

0
Hanuman Jayanti 2024
Hanuman Jayanti 2024

Hanuman Jayanti 2024: आज देशभर में हनुमान जयंती की धूम है। इस दौरान सभी एक-दूसरे को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दे रहे हैं। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती पर खास शुभकामनाएं एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए दी हैं।

हनुमान जयंती पर पीएम मोदी ने दी खास शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ” देशभर के मेरे परिवारजनों को हनुमान जयंती की असीम शुभकामनाएं। पवनपुत्र का समर्पण भाव समस्त रामभक्तों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बना रहेगा। उनकी कृपा से विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिले, यही कामना है। जय बजरंगबली !”

पीएम मोदी ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमें भगवान हनुमान के मंदिरों की खूबसूरत झलकियां देखीं जा सकती हैं।

हनुमान जयंती पर पीएम मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान वह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया पोस्ट

इसी तरह देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “सभी को श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ। बजरंगबली आप सभी को बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version