Hariyali Teej 2024: देशभर में आज हरियाली तीज का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि सावन मास के सुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को महिलाएं शिव- पार्वती की विशेष पूजा अर्चना करती है। इसी को हरियाली तीज कहा जाता है। आज के दिन महिलाएं पूरा दिन बिना-पानी और भोजन के रहती है। अगले दिन स्नान ध्यान करके भोजन ग्रहण करती है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को इसकी बधाई दी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दी बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि “शिव-गौरी की आराधना,सौभाग्य और सुहाग के प्रतीक, हरियाली तीज के शुभ पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख,समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए भगवान शिव शंकर जी से मेरी यही प्रार्थना है”।
हरियाली तीज का महत्तव
आपको बता दें कि इस दिन महिला हरे वस्त्र, हरी चुनरी, मेंहदी, धारण करती है। इसके अलावा इस दिन झूला झूलने का भी रिवाज है। इस दिन सभी महिलाएं एक जगह इकट्ठा होकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करती है, कथा सुनती है। मालूम हो कि इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके निर्जला व्रत रखती हैं। इसके बाद मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा होती है।
क्यों मनाया जाता है हरियाली तीज
वैसे तो इसे लेकर कई पौराणिक कथाएं हैं। लेकिन पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए इस व्रत का महत्व माना गया है। बता दें कि तीज के दिन ही देवों के देव महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। माना जाता है कि अगर किसी कन्या का विवाह नहीं हो रहा है और वह यह व्रत करती है तो उसे मनोवांछित फल मिलता है और शादी की समस्या भी दूर हो जाती है।