Haryana News: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपना पूरा जोर लगा रही है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रह वर्ग को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है। आपको बता दें कि इसी साल के अंत में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने है। जिसके लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने हर घर हर गृहिणी पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके तहत 500 रूपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी बीच नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला
नायब सिंह सैनी ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि “पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी जा रही हैं। मुझे खुशी है कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में 1,45,000 से ज्यादा नौकरियां दी गई हैं। जो लोग हिसाब मांग रहे हैं,
मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे हरियाणा की जनता को अपने पिछले 10 साल का हिसाब दें। हमारी सरकार ने हरियाणा के 49 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था की है”।
सीएम सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मु्ख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस योजनाओं की घोषणा करते थे और हम उन्हें पूरा करते थे। हमने पहले भी ऐसा किया है। मैं कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा से पूछना चाहता हूं कि आप 10 साल तक सीएम रहे और आपने घोषणा की कि 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वरिष्ठ नागरिकों को 1000 रुपये दिए जाएंगे,
क्या आपने दिया? यह सिर्फ एक घोषणा थी। हमने वो 1000 रुपये दिया। वहीं बुजुर्गों के सम्मान को बढ़ाने के लिए अपने उस पैसे को 3000 रूपये कर दिया है।
किसे मिलेगा हर घर हर गृहिणी योजना’ का लाभ?
गौरतलब है कि सीएम सैनी की तरफ से हर घर हर गृहिणी योजना को लॉन्च किया गया है। मालूम हो कि इस योजना के तहत हरियाणा सरकार 500 रूपये में इस गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी। वहीं इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को मिलेगा। इसके अलावा इस पोर्टल के तहत हरियाणा प्रदेश के 50 लाख के करीब बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।