Home ख़ास खबरें Haryana News: खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा के लोगों का पानी...

Haryana News: खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा के लोगों का पानी बिल माफ; जानें पूरी डिटेल

Haryana News खट्टर सरकार का बड़ा फैसला हरियाणा के लोगों का पानी बिल माफ

0
Haryana News
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में हुए कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए। चंडीगढ़ में हुई बैठक में कुल 17 ऐजेंडे को पेश किया गया था। इनमे से 15 ऐजेंडे को पास कर दिया गया हैं। बाकि 2 ऐजेंडे को अगली मिटिंग के दौरान पास किया जाएगा। आपको बता दें कि हरियाणा में इसी साल चुनाव होने है। जिसे देखते हुए खट्टर सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। खबरों के अनुसार हरियाणा सरकार ने 28.87 लाख ग्रामीणों का पानी का बिल ब्याज सहित माफ कर दिया है।

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। वहीं सरकार ने हरियाणा के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। खबरों के मुताबिक हरियाणा सरकार ने 28.87 लाख ग्रामीणों का पानी का बिल माफ कर दिया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा जब टंकियां लगी थी तो बिल तय किया गया था 20 और 40 रूपये महीना था। तब ना कोई बिल भेजे गए थे और ना ही जमा किए गए थे। कई साल के बाद इकट्ठा बिल भेजे गए। जिसकी वजह से यह बिल ज्यादा हो गए। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बिल के रूप में 375 करोड़ रूपये माफ किए गए है। आपको बता दें कि अनुसूचित जातियों के लिए पानी का बिल 20 रूपये है। वहीं बाकी के लिए 40 रूपये प्रति महीना है।

बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

हरियाणा सरकार ने गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का भी ध्यान रखा है। बैठक में दुलर्भ बिमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता (पेंशन) देने की मंजूरी दी गई है। यह वित्तीय सहायता उन्हीं परिवार को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम है। वहीं चौकीदारों को  सेवानिवृति होने के बाद 2 लाख रूपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला लिया गया है।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।   

Exit mobile version