Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंHaryana News: चरखी दादरी में एक प्रवासी मजदूर की हत्या पर हरियाणा...

Haryana News: चरखी दादरी में एक प्रवासी मजदूर की हत्या पर हरियाणा के CM Nayab Saini का बड़ा बयान, कहा ‘मॉब लिंचिंग जैसी घटना…’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Farmers Protest: ‘पुलिस की तैनाती, इंटरनेट बंद!’ किसानों के ‘दिल्ली कूच’ से पहले आंदोलन स्थगित करने की बात क्यों बोले Anil Vij?

Farmers Protest: 'हमारी मांगे पूरी हो,चाहें जो मजबूरी हो।' हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर ये नारा तब और तेजी से गूंजा जब किसानों ने 'दिल्ली कूच' करने की हूंकार भरी। शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है।

Bajrang Punia: अगले 4 वर्षों तक फुल टाइम पॉलिटिकल पारी खेलेंगे ओलंपिक पदक विजेता! NADA के बैन से कैसे निपटेंगे?

Bajrang Punia: राजनीति के साथ अपने मूल काम को बढ़ावा देना और कर्तव्य पथ पर चलना थोड़ा कठिन होता है। यही वजह है कि कई शख्सियत राजनीति या मूल मार्ग में किसी एक को चुनते हैं।

Govardhan Puja 2024 पर Yogi Adityanath ने की गौ-सेवा, Mohan Yadav, Nayab Saini समेत इन मुख्यमंत्रियों ने जारी किया संदेश

Govardhan Puja 2024: प्रकाश पर्व दिवाली (दीपोत्सव) के बाद आज देश के विभिन्न हिस्सों में गोवर्धन पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस खास अवसर पर बधाई संदेश जारी किया है।

Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल चरखी दादरी के बधरा गांव में पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। बता दें कि इसके बाद मामला पूरी तरह से गरमा गया है। हालांकि पुलिस ने 2 नाबालिग समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद सूबे के CM Nayab Saini ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

CM Nayab Saini ने दी प्रतिक्रिया

चरखी दादरी मामले पर हरियाणा (Haryana News) के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि “मॉब लिंचिंग जैसी बातें घटना ठीक नहीं है,

क्योंकि विधानसभा में गोरक्षा के लिए सख्त कानून बनाया गया है और इस पर कोई समझौता नहीं होगा। मैं चाहता हूं उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं”।

क्या है पूरा मामला

हरियाणा के चरखा दादरी में एक मजदूर की हत्या के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित के बीफ खाने के संदेह को लेकर गौरक्षक समूह के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस के मुताबिक लोगों को संदेह था कि पीड़ित ने बीफ खाया है। बता दें कि इस मामले में आरोपी पीड़ित साबिर मलिक को दूसरी जगह ले गए और फिर से उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई (Haryana News)।

पुलिस ने क्या कहा?

इस घटना पर डीएसपी धीरज कुमार ने कहा कि ”एक प्रवासी मजदूर को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और 2 किशोर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले पर सक्रियता से काम कर रही है और आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है,

और पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में 2 नाबालिगों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान साबिर मलिक के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अभिषेक, रविंदर, मोहित, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Latest stories