Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यHaryana News: लाखों की रंगदारी मांग रहे बदमाशों को पुलिस ने फिल्मी...

Haryana News: लाखों की रंगदारी मांग रहे बदमाशों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा, सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Date:

Related stories

BJP शीर्ष नेतृत्व ने Nayab Singh Saini को सौंपी हरियाणा की कमान, क्या भविष्य में सरकार संचालन होगा आसान?

Nayab Singh Saini: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के नतीजों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए घमासान का दौर जारी थी। हालाकि अब सब कुछ स्पष्ट हो चुका है।

Haryana News: Nayab Saini के नाम पर कहां फंसा पेंच? हरियाणा में मुख्यमंत्री चुनने से पहले BJP के सामने क्या हैं चुनौतियां?

Haryana News: राजनीति संभावनाओं का खेल है और यहां कब क्या हो जाए इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल होता है। इस कथन का सरल उदाहरण है हरियाणा का विधानसभा चुनाव।

Haryana News: 17 अक्टूबर से होगा ‘सैनी 2.0’ का आगाज, BJP ने Dussehra के अवसर पर राज्य वासियों को दी अहम जानकारी

Haryana News: देश के विभिन्न हिस्सों में आज विजयादशमी यानी दशहरा पर्व की धूम है। इस दौरान लोग एक-दूसरे को बधाई-शुभकामना दे रहे हैं और अपने-अपने तौर-तरीकों से असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माने जाने वाले दशहरा (Dussehra 2024) पर्व को मना रहे हैं।

हरियाणा में एंटी इनकम्बेंसी को नहीं भुना सकी Congress, आंतरिक कलह या नकारात्मक प्रचार; जानें हार के प्रमुख कारण?

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं। राज्य की वर्तमान सत्तारुढ़ दल BJP ने सभी एग्जिट पोल और दावों को चित्त करते हुए लगातार तीसरी बार सरकार (Haryana Election Results 2024) में वापसी कर ली है।

Haryana News: सड़क पर गाड़ियों का शोरगुल, लोगों का हुजूम और दौड़ते हुए पुलिस वाले यह नजारा था शुक्रवार की शाम में हिसार बायपास रोड का, जहां पर पुलिस ने कार सवार दो बदमाशों को रंगदारी के मामले में धरदबोज लिया।

राजेश से की थी 65 लाख रुपयों की मांग


दरअसल रोहतक शहर के बड़ा बाजार निवासी राजेश कुमार ने पुलिस में शिकायत की थी, कि उसे कोई रंगदारी की मांग कर रहा है, यानी कि उसे कोई फोन करके खुद को अमित बात कर 65 लख रुपए की मांग कर रहा है। इसके साथ ही राजेश ने शिकायत दर्ज कराई कि अमित और उसका साथी धमकी दे रहे हैं, कि अगर उसने 65 लाख की रकम नहीं दी, तो उसे एक गोली मार दी जाएगी। इस मामले की जानकारी शुक्रवार को पुलिस को दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपना जाल बिछाया, पुलिस ने आरोपियों को दोपहर में संपर्क कर रंगदारी की रकम लेने के लिए बुलाया था। और जैसे ही बदमाश रंगदारी की रकम लेने के लिए पहुंचे उसी दौरान पुलिस ने इन्हें धरदाबोज लिया।

हालांकि आरोपियों ने बचकर निकलने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बदमाशों की गाड़ी के आगे और पीछे अपनी गाड़ियां खड़ी कर दीं और बदमाशों की गाड़ी को रोककर उन्हें हिरासत में लिया।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी


मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी झज्जर के सुढाना निवासी अमित व सोनीपत के नाहरी निवासी अनीश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और खुलासे की उम्मीद है।

बता दें कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया था। और इस जाल के तहत ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया, मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर पुलिस और बदमाशों का ये हंगामा करीब 15 मिनट तक चला। इस दौरान मेन हिसार बाईपास पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here