Home ख़ास खबरें क्या Brij Bhushan Singh पर लगे यौन शोषण के आरोप निराधार? Vinesh...

क्या Brij Bhushan Singh पर लगे यौन शोषण के आरोप निराधार? Vinesh Phogat, Bajrang Punia को लेकर पूर्व WFI चीफ ने किया ये दावा

Brij Bhushan Sharan Singh: हरियाणा विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पूर्व WFI चीफ ने Vinesh Phogat, Bajrang Punia को लेकर बड़ा दावा किया है।

0
Brij Bhushan Sharan Singh
फाइल फोटो- Vinesh Phogat, Brij Bhushan Sharan Singh & Bajrang Punia

Brij Bhushan Sharan Singh: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा तो वहीं 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की सियासत में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है। ताजा घटनाक्रम की बात करें तो कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने सभी तरह के कयासबाजी को विराम देते हुए बीते कल कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ले ली है और कांग्रेस ने विनेश को जुलाना विधानसभा से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।

हरियाणा में हुई इस राजनीतिक फेरबदल के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का बड़ा दावा सामने आया है। उनका कहना है कि “मैं बेटियों के अपमान और योन शोषण के मामले में दोषी नहीं हूं। अगर कोई बेटियों के अपमान का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं और जिसने इसकी पटकथा लिखी वो भूपिंदर सिंह हुड्डा हैं।” हरियाणा चुनाव से ठीक पहले बृजभूषण शरण सिंह के इस दावे को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।

Brij Bhushan Sharan Singh का बड़ा दावा

कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और कई अन्य ने बीते वर्ष भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ योन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इस पूरे मामले में सुनवाई अभी जारी है। हालाकि इससे पूर्व विनेश फोगाट और बजरंगी पूनिया ने नई पारी की शुरुआत करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ले ली है जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा दावा सामने आया है।

बृजभूषण सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि “मैं बेटियों के अपमान का दोषी नहीं हूं। अगर कोई बेटियों के अपमान का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं और जिसने इसकी पटकथा लिखी वो भूपिंदर हुड्डा हैं। अगर भाजपा मुझसे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेगी तो मैं हरियाणा जाकर इनके खिलाफ प्रचार करूंगा।”

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि “हरियाणा खेल के क्षेत्र में भारत का सिरमौर है और उन्होंने (विनेश) षडयंत्र के तहत कुश्ती गतिविधियों को लगभग 2.5 वर्षों तक बंद कर दिया। क्या यह सच नहीं है कि बजरंग बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में गए थे? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती में विशेषज्ञ हैं। मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या एक खिलाड़ी एक दिन में 2 वेट कैटेगरी में ट्रायल दे सकता है? क्या वेट-इन के बाद 5 घंटे तक ट्रायल रोका जा सकता है? आपने कुश्ती नहीं जीती, आप भगवान को धोखा देकर वहां गए थे।”

यौन शोषण से जुड़े आरोपों पर बड़ा दावा

बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण से जुड़े तमाम आरोपों पर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि ”18 जनवरी 2023 को जब जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तो मैंने कहा था यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है खासकर भूपिंदर हुडा, दीपेंद्र हुडा, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी। ये कांग्रेस का आंदोलन है और आज ये बात सच साबित हो गई है कि इस पूरे आंदोलन में हमारे खिलाफ जो साजिश हुई, उसमें कांग्रेस शामिल थी और भूपिंदर हुडा इसका नेतृत्व कर रहे थे।”

बृजभूषण सिंह ने कहा है कि “मैं हरियाणा के लोगों को बताना चाहता हूं, भूपिंदर हुडा, दीपेंद्र हुडा, बजरंग या विनेश, ये लड़कियों के सम्मान के लिए नहीं बैठे थे। इस प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार, भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा और ये प्रदर्शनकारी लोग उस दिन क्या जवाब देंगे जब यह साबित हो जाएगा कि जिस दिन घटना पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उस दिन मैं दिल्ली में मौजूद नहीं था। उन्होंने राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल किया, बेटियों को बदनाम किया। वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं, राजनीति के लिए लड़ रहे थे।”

WFI चीफ की प्रतिक्रिया

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि “ये होना था और पूरा देश जानता है कि ये विरोध कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था और इसका मास्टरमाइंड हुड्डा परिवार था। इस विरोध की नींव उस दिन पड़ी थी जब हमारे प्रधानमंत्री ने बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि कुश्ती सुरक्षित हाथों में है।”

संजय सिंह ने ये भी कहा है कि “विनेश और बजरंग कांग्रेस में शामिल हुए, तो इससे साबित होता है कि पार्टी उस विरोध के पीछे थी। बृज भूषण शरण सिंह किससे जुड़े थे बीजेपी, मैं किसी पार्टी या व्यक्ति से जुड़ा नहीं हूं लेकिन उन्होंने मेरा भी विरोध किया, इसलिए ये पूरा विरोध राजनीति से प्रेरित था। उन्होंने विरोध शुरू किया और बृज भूषण शरण सिंह ने खुद को कुश्ती से अलग कर लिया, इसलिए मामला यहीं खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन यह राजनीति से प्रेरित था और इसके पीछे कांग्रेस थी।”

Exit mobile version