OP Chautala: सड़कों पर फर्राटा भरती गाड़ियां, रंग-बिरंगी लाइटों से गुलज़ार पड़ा शहर। ये हरियाणा के गुड़गांव (साइबर सिटी) की बात हो रही है। पर क्या गुड़गांव शुरू से ऐसा था? यदि ऐसा नहीं था तो फिर गुड़गांव (Gurugram) को रंग किसने दी? इस तरह के तमाम सवालों का जवाब मिलने वाला है। आज हरियाणा के उस नेता की चर्चा होगी जिसने स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा, तकनीक, कृषि समेत अनेक क्षेत्रों में काम कर हरियाणा (Haryana) की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाई। उस नेता का नाम है ओम प्रकाश चौटाला।
समर्थक प्यार से ओम प्रकाश चौटाला (OM Prakash Chautala) को ‘चौटाला साहब’ भी कहते थे। ओपी चौटाला के निधन के बाद हरियाणा के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल, उनके निर्णयों व उनसे जुड़े तमाम किस्से खंगाले जा रहे हैं। इसी बीच हम आपको बताएंगे कि कैसे पूर्व सीएम ओपी चौटाला (OP Chautala) ने मिलेनियम सिटी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव और अस्पतालों का निर्माण कर हरियाणा की तस्वीर बदली थी।
पूर्व CM OP Chautala ने कैसे बदली हरियाणा की तस्वीर?
हरियाणा के विभिन्न शहरों को गुलजार करने में जिसने अहम भूमिका निभाई, उनमें पूर्व सीएम ओपी चौटाला (OP Chautala) का नाम अग्रणी नेताओं में से एक है। हरियाणा के पांच बार से मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला ने अपने फैसले से हरियाणा (Haryana) की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाई। ओपी चौटाला ने वर्ष 1999 से 2004 के कार्यकाल में सेक्टर-40 लॉ कॉलेज और सेक्टर-9 में कॉलेज बनवाया। सौदर्यीकरण में भी उनकी विशेष भूमिका रही है और उन्हीं के कार्यकाल में सेक्टर-51 का बायोडायर्विसिटी पार्क और सेक्टर-23 में देवीलाल पार्क जैसे भव्य पार्कों का निर्माण हुआ। चिकित्सा के क्षेत्र में भी ओपी चौटाला (Om Prakash Chautala) ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए राज्य की तस्वीर बदली। सरकारी चिकित्सालयों में सुविधाएं बढ़ाई गईं। मेडिसिटी हॉस्पिटल का निर्माण हुआ और स्वास्थ्य महकमा को हर वक्त सचेत रखने का काम ओपी चौटाला करते थे।
किसानों से चौटाला साहब को खूब प्रेम था। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेझिझक ओपी चौटाला के दरबार में पहुंचते थे। उन्हें प्राथमिकता देते हुए ओपी चौटाला हरसंभव उनकी मदद करते थे। अपने पिता चौधरी देवीलाल के तर्ज पर ही चौटाला साहब ने किसानों के बीच लोकप्रियता हासिल की और गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में खूब काम किया। गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी बनाने में भी उनका योगदान रहा। उन्होंने साइबर सिटी का उद्घाटन कर गुरुग्राम में इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी। आज जिस गुरुग्राम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं, उसे बनाने में ओपी चौटाला का खूब योगदान रहा है।
तेजाखेड़ा फार्म में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर
पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला (OP Chautala) का पार्थिव शरीर तेजाखेड़ा फार्म में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। हरियाणा के तमाम दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने तेजाखेड़ा फार्म पर पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ सिरसा में उनके पैतृक गांव चौटाला में होगा।