Home देश & राज्य Gurugram News: ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को रफ्तार दे रही हरियाणा सरकार, गुरुग्राम...

Gurugram News: ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को रफ्तार दे रही हरियाणा सरकार, गुरुग्राम से दर्जनों इलेक्ट्रिक वाहनों को किया रवाना

Gurugram News: हरियाणा के CM नायब सैनी ने 'स्वच्छ भारत मिशन' को रफ्तार देने के लिए आज कचरा एकत्रित करने वाले 50 इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाई है।

0
Gurugram News
फाइल फोटो- इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाते CM नायब सिंह सैनी

Gurugram News: भारत की स्वच्छता के लिए केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को लेकर विभिन्न राज्य सरकारें खूब प्रयास करती हैं। इसी क्रम में आज हरियाणा की सरकार ने भी गुरुग्राम से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को रफ्तार देने के लिए एक खास पहल की है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक आज गुरुग्राम (Gurugram News) से कचरा एकत्रित करने वाले 50 इलेक्ट्रिक वाहनों को रवाना किया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने स्वयं ही इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाई है। दावा किया जा रहा है कि हरियाणा सरकार के इस प्रयास से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को रफ्तार मिल सकेगा और इधर-उधर के बजाय कचरा एकत्रित कर उसे व्यवस्थित तरीके से डंप किया जा सकेगा।

गुरुग्राम से रवाना किए गए दर्जनों E-वाहन

हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में से एक गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज इसी क्रम में गुरुग्राम नगर निगम की ओर से संचालित की जाने वाली 50 इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाई है।

राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ये इलेक्ट्रिक वाहन डोर-टू-डोर पहुंच कर कचरा एकत्रित करेंगे जिससे कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ सपने को साकार करने में मदद मिल सकेगी। सीएम सैनी ने आज गुरुग्राम से ही थैला ATM व सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की भी शुरुआत की है। दावा किया जा रहा है कि हरियाणा सरकार के ये प्रयास निश्चित तौर पर स्वच्छता के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करेंगे।

केन्द्र का ड्रीम मिशन ‘स्वच्छ भारत’

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर हरियाणा सरकार बेहद सजग और सतर्क नजर आती है। इससे पूर्व भी केन्द्र की मौदी सरकार के इस ड्रीम मिशन को लेकर सीएम नायब सैनी की सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। बता दें कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में ही की थी। इसे 2 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया था और भारत को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा गया था। राष्ट्रीय स्तर के इस अभियान का उद्देश्य गली, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना व कूड़ा मुक्त रखना है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार भी ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को रफ्तार देने के लिए प्रयासरत नजर आती है।

Exit mobile version