Gurugram Schools Closed: हाईटैक सिटी कहे जाने वाले गुरूग्राम के जिला अधिकारी ने स्कूली छात्रों को लेकर एक बड़ा फरमान जारी कर दिया है। मालूम हो कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली, नोएडा और गुरूग्राम में 25 नवंबर तक सभी स्कूलों को 12वीं तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था। वहीं अब गुरूग्राम के जिला अधिकारी अजय कुमार ने एक पत्र जारी कर सभी स्कूलों को 25 नवंबर तक बंद (Gurugram Schools Closed) करने का निर्देश जारी किया गया है। गौरतलब है कि लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली- एनसीआर में स्थिति भयावह हो गई है। स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण जिला अधिकारी द्वारा यह फैसला लिया गया है।
जारी पत्र में जिले के सभी स्कूल बंद करने का दिया गया निर्देश
बता दें कि गुरूग्राम जिला अधिकार नीरज कुमार ने सभी स्कूलों को एक पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि “गुरुग्राम के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में गंभीर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के कारण, सरकारी और निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी भौतिक कक्षाएं 25 नवंबर 2024 तक बंद रहेंगी (Gurugram Schools Closed)।
ऑनलाइन कक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। यह निर्णय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के दिशानिर्देशों के अनुसार बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। सुरक्षित रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें”!
इन कारणों से जिला अधिकारी ने Gurugram Schools Closed करने का दिया निर्देश
बताते चले कि गुरूग्राम में बेहद खराब प्रदूषण के कारण वायु की गुणवत्ता यानि (AQI) चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। आलम यह है कि लोगों को घर से मास्क पहनकर निकलना पड़ रहा है। इसके बाद भी आंखों में जलन की शिकायत देखने को मिल रही है। बता दें कि साइबर हब कहे जाने वाले गुरूग्राम में दिल्ली- एनसीआर से ज्यादा प्रदूषण है। जिसके देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
गुरूग्राम में बढ़ते प्रदूषण के मुख्य कारण
आपको बताते चले कि गुरूग्राम को साइबर हब भी कहा जाता है। जहां दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियां स्थिति है। इसके अलावा बड़ी- बड़ी फैक्ट्रियां भी यहीं पर मौजूद है। बता दें कि इतने छोटे जिले में काम के सिलसिले में बड़ी संख्या में लोग रहते है। वहीं यहां पर प्रदूषण का सबसे मुख्य कारण है बड़ी संख्या में गाड़ियों से निकलने वाला प्रदूषण, इसके अलावा हरियाणा से कई बार पराली जलाने के मामले सामने आए है। इस कारण भी यहां दिल्ली, नोएडा से अधिक प्रदूषण होता है। जिसका असर सबसे ज्यादा पड़ता है। इसी को देखते हुए एहतिहातन सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है(Gurugram Schools Closed)।