Home ख़ास खबरें Haryana Assembly Election 2024 को लेकर एक्शन में AAP! जारी हुई उम्मीदवारों...

Haryana Assembly Election 2024 को लेकर एक्शन में AAP! जारी हुई उम्मीदवारों की दूसरी सूची; जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

Haryana Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

0
Haryana Assembly Election 2024
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक्शन मोड में आ गई है। इसी क्रम में आज AAP की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई। ताजा जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। ऐसे में आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि AAP की ओर से घोषित किया गया कौन सा उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेगा? (Haryana Assembly Election 2024)

AAP की दूसरी सूची

आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित किए घए उम्मीदवार और विधानसभा क्षेत्र के नाम इस प्रकार हैं-

उम्मीदवार का नामविधानसभा क्षेत्र
रीता बामनियासाढौरा 
कृष्ण बजाजथानेसर
प्रो. छतर पाल सिंहबारवाला
प्रवेश मेहताफरीदाबाद
एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवालआदमपुर
मुख्तियार सिंह बाजीगररतिया
जवाहर लालबावल
हवा सिंहइंद्री
अबास चंदेलातिगांव

बीते दिन जारी हुई थी पहली सूची

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीते दिन ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें 20 नामों का ऐलान किया गया था। AAP की ओर से जारी की गई पहली सूची में महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नारनाैल से रविंद्र मटरू, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खटाना, बल्लभगढ़ से रविंदर फाैजदार, समालखा से बिट्टू पहलवान, डबवाली से कुलदीप गदराना रानिया से हैप्पी रानिया, उचाना कलां से पवन फाैजी, बादली से रणबीर गुलिया, भिवानी से इंदू शर्मा, महम से विकास नेहरा, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा और बेरी से सोनू अहलावत शेरिया को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

नहीं हो सका गठबंधन

हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर तमाम तरह की सुर्खियां बनीं। हालाकि विधानसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टी के बीच बात नहीं बन सकी और अब अंतत: AAP ने स्वतंत्र रूप से विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने का निर्णय किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी कितने अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारती करती है।

Exit mobile version