Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंHaryana Assembly Election 2024: चुनावी समर के बीच हरियाणा में जमकर गरजे...

Haryana Assembly Election 2024: चुनावी समर के बीच हरियाणा में जमकर गरजे आप संयोजक Arvind Kejriwal, PM Modi, बीजेपी पर साधा निशाना, जानें डिटेल

Date:

Related stories

क्या Jharkhand के लिए Champai Soren बन सकते हैं Assam के Himanta Biswa Sarma? नतीजों के ऐलान से पहले क्यों उठे सवाल?

Jharkhand Assembly Election 2024: उत्तर-पूर्वी राज्यों का सियासी समीकरण पिछले दशक भर में बदलता नजर आया है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी ने उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में अपनी सरकार बना ली है।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर Kangana Ranaut की दो टूक! Maharashtra में विपक्ष पर साधा निशाना, तो BJP को बताया सनातनी पार्टी

Kangana Ranaut: पिछले कई दिनों में चर्चा से दूर रहीं बीजेपी नेत्री कंगना रनौत आज महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच चुकी हैं। महाराष्ट्र पहुंचने के साथ ही उनके नाम को लेकर सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं।

‘नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल..,’ Adani-Ambani के बहाने PM Modi पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र की धरती पर चुनावी दौर के बीच अडानी-अंबानी का जिक्र जमकर हो रहा है। आम तौर पर महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) के सहारे महायुति और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा की वोटिंग में अब महज कुछ ही समय का समय बच गया है। इसी को देखते हुए सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। मालूम हो कि हरियाणा में सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर 2024 को वोटिंग होनी है। बीजेपी, कांग्रेस, आप जमकर रैलियां कर रहे है। वहीं हरियाणा के गुरूग्राम के सेक्टर 9 में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में की उपलब्धियों के बारे में भी बताया।

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

गुरूग्राम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “पीएम मोदी को लगा कि केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बना ली है। गुजरात और गोवा में विधायक हैं, अब हरियाणा में सरकार बनाएंगे, इसलिए पीएम मोदी मुझे रोकना चाहते थे। (Haryana Assembly Election 2024) मैंने पीएम मोदी को बताया कि मैंने दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाए। आप प्रधानमंत्री हैं,

आपके पास बहुत पैसा है, आपको 5000 मोहल्ला क्लिनिक बनाने चाहिए। ये सही नहीं है कि आप केजरीवाल के 500 मोहल्ला क्लीनिक बंद करना चाहते हैं। केजरीवाल ने दिल्ली में 700 स्कूल बनाये. अगर पीएम मोदी पूरे भारत में 7000 स्कूल बनवा दें तो उनकी तारीफ होगी। आप केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं और 700 स्कूलों को बंद करना चाहते हैं, यह हमारे प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता, आपको और अधिक काम करके केजरीवाल को पीछे छोड़ना चाहिए, उन्हें जेल में बंद नहीं करना चाहिए।

दिल्ली में 12 लाख बच्चों को दिया रोजगार

अपनी चुनाव जनसभा के दौरान आप संयोजक ने कहा कि हमने दिल्ली में 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया है। जैसे ही इनकी सरकार बनती है, जनता का पैसा लूटते हैं। मेरा कसूर है कि मैंने दिल्ली के सरकारी अस्पताल अच्छे बना दिए (Haryana Assembly Election 2024)।

हरियाणा के लोगों को मिलेगी फ्री बिजली

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों से वादा करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हरियाणा में बिजली फ्री होगी। 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है और बिजली महंगी है। हमारी दो राज्य में सरकार है और बिजली फ्री है।

Latest stories