Wednesday, December 18, 2024
Homeख़ास खबरेंHaryana Assembly Election 2024: हरियाणा में Amit Shah ने संभाली BJP की...

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में Amit Shah ने संभाली BJP की चुनावी कमान, Congress पर जमकर साधा निशाना

Date:

Related stories

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच सावरकर, आपातकाल का जिक्र कर बिफरे गृह मंत्री; Congress को सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Amit Shah: डॉ अंबेडकर का जिक्र कर Congress ने गृह मंत्री को घेरा! Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi समेत कई MPs ने की बड़ी मांग

Amit Shah: सदन में बीते कल के बाद आज फिर एक बार 'अंबेडकर-अंबेडकर' का नारा तेजी से गूंज रहा है। हालांकि, बीते कल और आज की गूंज में फर्क है। 17 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में डॉ. भीम राव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था।

One Nation One Election बिल पर Congress, AIMIM, SP, NCP समेत कई पार्टियों ने खुलकर जताया विरोध, Amit Shah ने चर्चा पर दिया जोर

One Nation One Election: सदन में गहमा-गहमी के बीच आज अंतत: एक देश एक चुनाव बिल को पेश कर दिया गया है। इसी बीच विपक्ष ने एक देश एक चुनाव बिल को लेकर जोरदार हंगामा किया है।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Maharashtra New CM: दिल्ली में बैठकों का दौर खत्म, Devendra Fadnavis या Eknath Shinde पर सस्पेंस बरकरार! अब आगे क्या?

Maharashtra New CM: 29 नवंबर का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है। खबर है कि आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) मिल सकता है। इससे पहले मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का खूब दौर चला है।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दौर का प्रचार-प्रसार जारी है। आगामी 5 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस दौरान प्रदेश की जनता अगले 5 वर्षों के लिए सत्ता की कमान किसे सौंपेगी ये देखना दिलचस्प होगा? इन सबसे इतर सभी राजनीतिक दल Haryana Assembly Election 2024 में अपनी चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए भरपूर प्रयासरत हैं। सूबे की सत्तारुढ़ दल BJP की ओर से आज इसी क्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में जनसभा का आयोजन किया गया है।

हरियाणा के लाडवा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री Amit Shah ने कांग्रेस पर करारा प्रहार बोला। अमित शाह ने कहा कि “Congress की हुड्डा सरकार के दौरान Appointment letter दलाल लेकर आते थे। भाजपा सरकार में दलाल और डीलर चले गए, डाकिया 51 रुपये का शगुन मांग कर नियुक्ति पत्र दे जाता है।”

Haryana Assembly Election 2024 में Amit Shah ने संभाली चुनावी कमान

हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP के लिए Amit Shah ने चुनावी कमान संभाल ली है। उन्होंने आज लाडवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “भाजपा ने हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का अपना वादा निभाया, और प्रदेश से भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा दिया। मैं 12 साल से कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारका से असम तक पूरे देश में प्रचार के लिए घूमता हूं। 630 जिलों में घूमा हूं, जिस भी क्षेत्र में जाता हूं, लोग कहते हैं, हमारे विधायक को मंत्री बना देना। लाडवा वालों आपको तो हमने बना बनाया मुख्यमंत्री दे दिया है। हरियाणा की सारी सीटें विधायक या मंत्री चुनेंगी, लेकिन अकेले मेरे लाडवा वाले मुख्यमंत्री चुनेंगे।”

Amit Shah ने Congress पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि “हरियाणा के बड़े-बड़े नेता और मुख्यमंत्री नौकरी में भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए। लेकिन 10 साल भाजपा ने शासन किया और किसी को खर्ची या पर्ची की जरूरत नहीं पड़ी। हुड्डा की सरकार के दौरान Appointment letter दलाल लेकर आते थे, भाजपा सरकार में दलाल और डीलर चले गए, डाकिया 51 रुपये का शगुन मांग कर पत्र दे जाता है। हरियाणा में पारदर्शिता लाने का काम भाजपा ने किया है। हमने एक ईमानदार युवा को मुख्यमंत्री बनाना तय किया है, जो ईमानदारी के साथ आने वाले दशकों तक हरियाणा का नेतृत्व करने वाला है।”

Bhupinder Hooda पर साधा निशाना

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Haryana Assembly Election 2024 के लिए चल रहे प्रचार के दौरान पूर्व सीएम Bhupinder Hooda पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “हुड्डा साहब, आपके 10 साल और भाजपा के 10 साल, कोई भी फसल ले लो, आपने हमसे ज्यादा एमएसपी पर नहीं खरीदा। झूठ बोल रहे हो आप! आपकी सरकार है, कर्नाटक में, आपकी सरकार है, हिमाचल प्रदेश में, केजरीवाल की सरकार है पंजाब में, गेहूं और धान तो पीएम नरेन्द्र मोदी खरीद रहे हैं। आपकी सरकारें क्या खरीद रही हैं? न बाजरा खरीदती हैं, न ही मक्का खरीदती हैं, न रागी खरीदती हैं।”

Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ

अमित शाह (Amit Shah) ने लाडवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “अमेरिका में राहुल बाबा सच बोलते है, वहां राहुल बाबा ने कहा कि हम आरक्षण समाप्त कर देंगे। राहुल बाबा, मुझे मालूम है कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी और दलित आरक्षण विरोधी पार्टी है। आप चिंता मत करो, जब तक भाजपा है, दलितों का और पिछड़ों का आरक्षण हम समाप्त नहीं होने देंगे। आपके आरक्षण की सुरक्षा पीएम श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।”

अमित शाह ने ये भी ऐलान किया है कि “हरियाणा में BJP की सरकार बनने के बाद IMT खरखौदा की तर्ज पर लाडवा में औद्योगिक शहर बनाएंगे। 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची, बिना पर्ची नौकरी देंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख गरीबों का आवास बनाएंगे और माताओं-बहनों को 12वो महीना 500 रुपये में सिलेंडर देंगे।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories