Home ख़ास खबरें Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में Amit Shah ने संभाली BJP की...

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में Amit Shah ने संभाली BJP की चुनावी कमान, Congress पर जमकर साधा निशाना

Haryana Assembly Election 2024: गृह मंत्री Amit Shah ने आज लाडवा में BJP के लिए चुनावी प्रचार की कमान संभालते हुए Congress पर निशाना साधा है।

0
Haryana Assembly Election 2024
फाइल फोटो- Amit Shah

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दौर का प्रचार-प्रसार जारी है। आगामी 5 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस दौरान प्रदेश की जनता अगले 5 वर्षों के लिए सत्ता की कमान किसे सौंपेगी ये देखना दिलचस्प होगा? इन सबसे इतर सभी राजनीतिक दल Haryana Assembly Election 2024 में अपनी चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए भरपूर प्रयासरत हैं। सूबे की सत्तारुढ़ दल BJP की ओर से आज इसी क्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में जनसभा का आयोजन किया गया है।

हरियाणा के लाडवा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री Amit Shah ने कांग्रेस पर करारा प्रहार बोला। अमित शाह ने कहा कि “Congress की हुड्डा सरकार के दौरान Appointment letter दलाल लेकर आते थे। भाजपा सरकार में दलाल और डीलर चले गए, डाकिया 51 रुपये का शगुन मांग कर नियुक्ति पत्र दे जाता है।”

Haryana Assembly Election 2024 में Amit Shah ने संभाली चुनावी कमान

हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP के लिए Amit Shah ने चुनावी कमान संभाल ली है। उन्होंने आज लाडवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “भाजपा ने हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का अपना वादा निभाया, और प्रदेश से भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा दिया। मैं 12 साल से कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारका से असम तक पूरे देश में प्रचार के लिए घूमता हूं। 630 जिलों में घूमा हूं, जिस भी क्षेत्र में जाता हूं, लोग कहते हैं, हमारे विधायक को मंत्री बना देना। लाडवा वालों आपको तो हमने बना बनाया मुख्यमंत्री दे दिया है। हरियाणा की सारी सीटें विधायक या मंत्री चुनेंगी, लेकिन अकेले मेरे लाडवा वाले मुख्यमंत्री चुनेंगे।”

Amit Shah ने Congress पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि “हरियाणा के बड़े-बड़े नेता और मुख्यमंत्री नौकरी में भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए। लेकिन 10 साल भाजपा ने शासन किया और किसी को खर्ची या पर्ची की जरूरत नहीं पड़ी। हुड्डा की सरकार के दौरान Appointment letter दलाल लेकर आते थे, भाजपा सरकार में दलाल और डीलर चले गए, डाकिया 51 रुपये का शगुन मांग कर पत्र दे जाता है। हरियाणा में पारदर्शिता लाने का काम भाजपा ने किया है। हमने एक ईमानदार युवा को मुख्यमंत्री बनाना तय किया है, जो ईमानदारी के साथ आने वाले दशकों तक हरियाणा का नेतृत्व करने वाला है।”

Bhupinder Hooda पर साधा निशाना

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Haryana Assembly Election 2024 के लिए चल रहे प्रचार के दौरान पूर्व सीएम Bhupinder Hooda पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “हुड्डा साहब, आपके 10 साल और भाजपा के 10 साल, कोई भी फसल ले लो, आपने हमसे ज्यादा एमएसपी पर नहीं खरीदा। झूठ बोल रहे हो आप! आपकी सरकार है, कर्नाटक में, आपकी सरकार है, हिमाचल प्रदेश में, केजरीवाल की सरकार है पंजाब में, गेहूं और धान तो पीएम नरेन्द्र मोदी खरीद रहे हैं। आपकी सरकारें क्या खरीद रही हैं? न बाजरा खरीदती हैं, न ही मक्का खरीदती हैं, न रागी खरीदती हैं।”

Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ

अमित शाह (Amit Shah) ने लाडवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “अमेरिका में राहुल बाबा सच बोलते है, वहां राहुल बाबा ने कहा कि हम आरक्षण समाप्त कर देंगे। राहुल बाबा, मुझे मालूम है कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी और दलित आरक्षण विरोधी पार्टी है। आप चिंता मत करो, जब तक भाजपा है, दलितों का और पिछड़ों का आरक्षण हम समाप्त नहीं होने देंगे। आपके आरक्षण की सुरक्षा पीएम श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।”

अमित शाह ने ये भी ऐलान किया है कि “हरियाणा में BJP की सरकार बनने के बाद IMT खरखौदा की तर्ज पर लाडवा में औद्योगिक शहर बनाएंगे। 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची, बिना पर्ची नौकरी देंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख गरीबों का आवास बनाएंगे और माताओं-बहनों को 12वो महीना 500 रुपये में सिलेंडर देंगे।”

Exit mobile version