Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंहरियाणा में Kumari Selja को लेकर सियासी तकरार! BJP ने Congress पर...

हरियाणा में Kumari Selja को लेकर सियासी तकरार! BJP ने Congress पर जमकर साधा निशाना; दलित विरोधी रूख पर सामने आई ये बात

Date:

Related stories

‘BJP भटका रही ध्यान, धारावी के लोगों को छोड़ अडानी..!’ Maharashtra Elections से पहले PM Modi के स्लोगन पर क्या बोले Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। यही वजह है कि दोनों गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में आज इसका उदाहरण देखने को मिला। महा विकास अघाड़ी का हिस्सा कांग्रेस (Congress) की ओर से आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

क्या Jharkhand के लिए Champai Soren बन सकते हैं Assam के Himanta Biswa Sarma? नतीजों के ऐलान से पहले क्यों उठे सवाल?

Jharkhand Assembly Election 2024: उत्तर-पूर्वी राज्यों का सियासी समीकरण पिछले दशक भर में बदलता नजर आया है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी ने उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में अपनी सरकार बना ली है।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर Kangana Ranaut की दो टूक! Maharashtra में विपक्ष पर साधा निशाना, तो BJP को बताया सनातनी पार्टी

Kangana Ranaut: पिछले कई दिनों में चर्चा से दूर रहीं बीजेपी नेत्री कंगना रनौत आज महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच चुकी हैं। महाराष्ट्र पहुंचने के साथ ही उनके नाम को लेकर सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने और हैट्रिक लगाने के लिए BJP एक बार फिर प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। वहीं विपक्ष की भूमिका निभा रही Congress की कोशिश है कि बीजेपी के विजय रथ को रोक इस बार सत्ता हासिल की जाए। बीजेपी और कांग्रेस के बीच इसी क्रम में सियासी जंग तेज हो गई है। इस सियासी जंग में सिरसा सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) का नाम तेजी से उछल कर सामने आ रहा है।

नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने आज फिर एक बार इशारों-इशारों में ही कुमारी सैलजा के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का मूल चरित्र हमेशा से दलित विरोधी (Anti Dalit) रहा है। वहीं कांग्रेस भी बीजेपी के प्रहार पर पलटवार करती नजर आ रही है और उन्होंने बीजेपी को अपने घर में झांकने और आंतरिक कलह पर ध्यान देने की नसीहत दे दी है। (Haryana Assembly Election 2024)

BJP ने साधा निशाना

BJP ने कांग्रेस पर दलित विरोध का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी का कहना है कि “जिसके पैरों में सालों तक नाल ठोंकी गई हो, उनसे लोहे का स्वाद नहीं पूछते! हरियाणा के दलितों को ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि कांग्रेस और हुड्डा का शासन दलितों के लिए कितना ख़तरनाक और हिंसक था, जिसके डरावने सपने उन्हें आज भी आते हैं। दलित उत्पीड़न के सभी मामलों में हुड्डा सरकार की साफ मिलीभगत थी या मौन समर्थन था।”

सीएम सैनी ने ये भी कहा कि “महज एक कुत्ते के भौंकने पर मिर्चपुर में उस दलित बेटी को जिंदा जला दिया गया,जो ऑफिसर बनने वाली थी।वो खौफनाक मंजर चाहे गोहाना हो या मिर्चपुर या भगाना कैलेंडर में ये सारी काली तारीखें,हुड्डा के राज के समय की ही मिलेंगी। दरअसल कांग्रेस का आचरण ही दलित विरोधी हैं।इन्होंने बाबा साहब अंबेडकर से लेकर, बाबू जगजीवन राम, सीताराम केसरी, अशोक तंवर और अब एक दलित महिला नेत्री (कुमारी सैलजा) तक सबको अपमानित और तिरस्कृत किया है।”

सीएम सैनी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जिक्र करते हुए कहा कि “कांग्रेस के नेता राहुल गांधी विदेशी धरती से खुलेआम कहते हैं कि दलितों और वंचितों का आरक्षण खत्म करना है।दरअसल ये उनकी पुरानी वंशानुगत मानसिकता है। इनका काम ही है बहका कर वोट लो और बाद में खुलकर अत्याचार करो। दबंगई और दहशत ये कांग्रेस के हथियार हैं, जिनसे सबसे ज्यादा पीड़ित हमारा दलित समाज ही होता है।”

Congress का स्टैंड

कुमारी सैलजा को लेकर चल रही सियासी टकरार के बीच कांग्रेस ने भी वरिष्ठ नेत्री को लेकर अपना रूख स्पष्ट किया है। रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा (Deepender Hooda) का कहना है कि कुमारी सैलजा हम सबके लिए कांग्रेस पार्टी की बहुत सम्मानित नेता हैं। उनपर किसी भी तरह की अमर्यादित टिप्पणी का समर्थन हम नहीं करते हैं और ऐसा करने वालों का कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) और राज बब्बर (Raj Babbar) भी भाजपा के तमाम आरोपों को खारिज कर कुमारी सैलजा को पार्टी का सम्मानित सदस्य बता चुके हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories