Home एजुकेशन & करिअर Haryana Board Improvement Exam Schedule 2024: BSEH ने जारी किया 10वीं, 12वीं...

Haryana Board Improvement Exam Schedule 2024: BSEH ने जारी किया 10वीं, 12वीं इंम्प्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल; चेक करें

Haryana Board Improvement Exam Schedule 2024: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) हरियाणा ने कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए सुधार परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

0
Haryana Board Improvement Exam Schedule 2024
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Haryana Board Improvement Exam Schedule 2024: हरियाणा में बोर्ड परीक्षा में शामिल हो चुके उन छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जिन्होंने इंम्प्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। ताजा जानकारी के मुताबिक बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं, 12वीं इंम्प्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल कर दिया है।

BSEH की ओर से जारी की गई शेड्यूल के तहत कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों की इंम्प्रूवमेंट परीक्षा 16 अक्टूबर से शुरू होगी। ऐसे में आप अगर बोर्ड की इंम्प्रूवमेंट परीक्षा में बैठने वाले हैं तो नए शेड्यूल की जानकारी बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर ले सकते हैं। (Haryana)

BSEH ने जारी किया नया शेड्यूल

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से आज बहुप्रतिक्षित कक्षी 10वीं और 12वीं बोर्ड इंम्प्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। एजुकेशन बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं के विभिन्न विषयों में होने वाली इंम्प्रूवमेंट परीक्षा 16 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगी। वहीं कक्षा 12वीं के विभिन्न विषयों में होने वाली इंम्प्रूवमेंट की परीक्षा 16 अक्टूबर से शुरू होकर 9 नवंबर, 2024 तक चलेगी।

ध्यान देने योग्य बात ये है कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 12वीं इंम्प्रूवमेंट परीक्षा कुछ दिनों तक एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी जबकि अन्य दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

कैसे चेक करें पूरा शेड्यूल?

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की ओर से जारी किए गए इंम्प्रूवमेंट परीक्षा से जुड़ा शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। इसके बाद कक्षा 10/कक्षा 12 हरियाणा बोर्ड सुधार परीक्षा तिथि 2024 लिंक पर क्लिक करें और पेज की एक कॉपी डाउनलोड कर लें। इस प्रकार आप पूरा शेड्यूल आसानी से समझ और जान सकते हैं।

Exit mobile version