Haryana Election Results 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसके बाद एग्जिट पोल के आंकड़े आए जिसके मुताबिक कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आया। हालाकि वास्तविकता ठीक इससे उलट नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आज यानी 8 अक्टूबर को मतगणना (Haryana Election Results 2024) का दौर जारी है। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक रुझानों में अभी BJP को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है।
खबर लिखे जाने तक बीजेपी 48 सीटों पर तो वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। मतगणना के दौरान कुछ खास चेहरों की चर्चा जोरों पर है जो पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे प्रमुख है जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और अंबाला कैंट से चुनाव लड़ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) का नाम। वहीं हिसार से चुनावी मैदान में उतरीं सावित्रि जिंदल (Savitri Jindal) और अंबाला कैंट से निर्दलीय लड़ रहीं चित्रा सरवारा (Chitra Sarvara) बढ़त लेकर सभी को चौंकाती नजर आ रही है। चुनावी नतीजों के सटीक आंकड़े जानने के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक साइट https://results.eci.gov.in पर जाएं।
जुलाना में Vinesh Phogat पिछड़ीं
जाट लैंड के नाम से मशहूर जुलाना में विनेश फोगाट पिछड़ती नजर आ रही हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी के योगेश कुमार 4 राउंड की मतगणना के बाद विनेश फोगाट से 3500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। हालाकि अभी 11 राउंड की मतगणा होनी बाकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या जुलाना विधानसभा सीट पर विनेश कोई बड़ा उलटफेर कर पाती हैं या नहीं?
CM पद के लिए दावेदारी कर रहे Anil Vij को बड़ा झटका
BJP के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री रहे अनिल विज को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। खबर लिखे जाने तक अनिल विज अपने करीबी प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से 1199 वोटों से पीछे चल रहे हैं। हालाकि अभी महज 2 राउंड की मतगणना हुई है और 14 राउंड शेष बचे हैं। बता दें कि अनिल विज मुख्यमंत्री पद के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं।
Savitri Jindal ने सभी को चौंकाया
जिंदल परिवार की मुखिया एवं जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने हरियाणा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान में सभी को चौंकाया है। देश की चौथे सबसे अमीर शख्सियत और देश की सबसे अमीर महिला जिंदल हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरी थीं। खबर लिखे जाने तक वो अपने करीबी प्रतिद्वंही रामनिवास रारा से 3836 वोटों से आगे चल रही हैं। हालाकि अभी 1 राउंड की मतगणना हुई है और शेष 11 राउंड होने अभी बाकी हैं।
Chitra Sarwara को अच्छी बढ़त
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा को अच्छी बढ़त मिल चुकी है। खबर लिखे जाने तक चित्रा सरवारा अपने प्रतिद्वंदी अनिल विज से 1199 वोटों से आगे चल रही हैं। बता दें कि चित्रा सरवारा कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय ही चुनावी मैदान में है।
दांव पर लगी Dushyant Chautala की साख
हरियाणा की राजनीति में दबदबा रखने वाले चौटाला परिवार के वारिस दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की साख दांव पर लगी है। चुनावी नतीजों की मानें तो उनकी स्थिति बेहद लचर नजर आ रही है। उचाना कलां सीट से जननायक जनता पार्टी (JJP) की सीट पर चुनाव लड़े दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर चल रहे हैं। उचाना कलां से फिलहाल कांग्रेस उम्मीदवार ब्रिजेन्द्र सिंह ने लीड बना रखी है तो वहीं बीजेपी उम्मीदवार देवेन्द्र अत्री दूसरे नंबर पर हैं।
चिरंजीव राव को बड़ा झटका
हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चिरंजीव राव को शुरुआती रुझानों के मुताबिक बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। चिरंजीव राव फिलहाल अपने करीबी प्रतिद्वंदी लक्ष्मण सिंह यादव से 1768 वोटों से पीछे चल रहे हैं। हालाकि अभी 3 राउंड की मतगणना हुई है और शेष बचे 16 राउंड की मतगणना होनी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या रेवाड़ी में फिर कोई बड़ा उलटफेर होता है या नहीं? ध्यान देने योग्य बात ये है कि चिरंजीव राव बिहार के पूर्व सीएम और RJD मुखिया लालू यादव के दामाद हैं।
नोट– बीतते समय के साथ मतगणना के आंकड़ों में बदलाव होने की पूरी संभावना है।