Home एजुकेशन & करिअर Haryana News: ध्यान दें! ITI में दाखिले के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के...

Haryana News: ध्यान दें! ITI में दाखिले के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास अंतिम मौका; जानें कब तक मिलेगा एडमिशन?

Haryana News: हरियाणा में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों के पास अंतिम मौका है।

0
Haryana News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Haryana News: हरियाणा में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) में दाखिला लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल पलवल में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा स्पष्ट किया गाय है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित निजी एवं सरकारी आईटीआई में ऑफलाइन एडमिशन लेने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए ऑफलाइन एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर घोषित कर दी है। ऐसे में आवेदक 30 सितंबर तक रिक्त पड़े सीटों पर ऑफलाइन दाखिला पा सकते हैं। (Haryana News)

ऑफलाइन फॉर्म भरकर ले सकते हैं दाखिला

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ऐसे आवेदक जिनकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया किसी कारण से छूट गई थी उनके लिए एक और अवसर दिया जा रहा है। विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि आवेदकों को फॉर्म भरकर ऑफलाइन प्रक्रिया के जरिए दाखिला दिया जाएगा ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हो सके। विभाग का कहना है कि आवेदक 30 सितंबर तक ऑफलाइन फॉर्म भरकर पलवल आईटीआई में रिक्त पड़े सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं।

प्लंबर, वेल्डर समेत इन ट्रेडों पर खाली हैं सीटें

विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आईटीआई पलवल में टर्नर, प्लंबर, कारपैंटर, वेल्डर, टूल एंड डाई मेकनर, सिलाई कटाई एवं ब्यूटीशियन समेत कुछ ट्रेडों की सीटों रिक्त हैं। ऐसे में दाखिला लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार चाहें तो ऑफलाइन पंजीकरण के माध्यम से इन सीटों के लिए रलवल आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं।

प्रशिक्षण ले सकेंगे उम्मीदवार

आईटीआई में दाखिला लेने के कई फायदे हैं। उम्मीदवारों के लिए ये एक ऐसा कोर्स है जिसमें उन्हें तरह-तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। अपनी पढ़ाई के दौरान ही उम्मीदवार प्रशिक्षण लेकर कौशल से भर उठता है और इसका लाभ उसे आने वाले समय में तब होता है जब वो नौकरी की तलाश में रहते हैं।

Exit mobile version